रायपुर

पंजाबी सनातन महिला मंडल ने शिक्षक सम्मान नवरात्रि उत्सव मनाया
25-Sep-2025 6:45 PM
पंजाबी सनातन महिला मंडल ने शिक्षक सम्मान नवरात्रि उत्सव मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 सितंबर। छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन महिला मंडल द्वारा शिक्षक सम्मान एवं नवरात्रि उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रितु  मारवाह, विभागाध्यक्ष वाणिज्य महिला महाविद्यालय  ने कहा कि माता-पिता प्रथम शिक्षक होते हैं और इसलिए अपने बच्चों के सामने हमेशा मर्यादित व्यवहार करना चाहिए और उनकी हर बात को सुनना समझना चाहिए समय के साथ बदलना बहुत आवश्यक है।

अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान कर हमारा समाज गोरवान्वित हुआ। विनीता एवं साक्षी ने कार्यक्रम को सफल बनाया। मनीषा नटाल की भजन की प्रस्तुति का सभी ने  आनंद लिया। मंजू कोहली द्वारा माता रानी की भेंट बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत की गई। शोभा सोंधी एवं सुमन सोंधी द्वारा माता रानी की आरती के भजन की शानदार  प्रस्तुति की गई। वंदना सूद ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में मनीषा नटाल, मीना बजाज , भावना बग्गा, विजयलक्ष्मी बजाज  और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट