रायपुर

पदोन्नत शिक्षकों की काउंसिलिंग कल से तीन दिन
24-Sep-2025 8:01 PM
पदोन्नत शिक्षकों की काउंसिलिंग कल से तीन दिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 सितंबर। शिक्षा विभाग ने व्याख्याता और व्याख्याता एल.बी.टी. संवर्ग में पदोन्नत शिक्षकों की काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है।

काउंसिलिंग 25 से 28 सितंबर तक शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (बी.टी.आई. मैदान), शंकर नगर रायपुर में किया जाएगा। विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार काउंसिलिंग प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में सुबह के अभ्यर्थी और द्वितीय पाली में दोपहर 1:00 बजे तक उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी पदोन्नत व्याख्याता अपने संस्था प्रमुख से जारी प्रमाणपत्र, जिसमें वर्तमान संस्था में कार्यरत होने और मूल पदस्थापना की जानकारी हो, अनिवार्य रूप से साथ लाएं। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा मान्यता प्राप्त फोटोयुक्त पहचान पत्र भी साथ लाना जरूरी होगा। यदि कोई अभ्यर्थी दिव्यांग है, तो उसे मान्य दिव्यांगता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अन्यथा उसे सामान्य श्रेणी का अभ्यर्थी माना जाएगा।

काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं होने वाले या चयन से इंकार करने वाले अभ्यर्थियों की पदस्थापना शेष बचे रिक्त पदों पर संचालनालय द्वारा की जाएगी। विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के रिक्त पदों पर केवल महिला अभ्यर्थियों की ही पदस्थापना की जाएगी, इसलिए पुरुष अभ्यर्थी इन संस्थाओं का चयन न करें।

इसके अलावा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों के रिक्त पद यदि त्रुटिवश सूची में प्रदर्शित होते हैं, तो उनका चयन भी न करने की सलाह दी गई है।

विभाग ने सभी अभ्यर्थियों को अपने नाम के सामने प्रदर्शित तिथि एवं समय का अवलोकन कर निर्धारित समय पर ही काउंसिलिंग में उपस्थित होने की सलाह दी है। काउंसिलिंग स्थल पर प्रतिक्षा हॉल की व्यवस्था की गई है, जहां अभ्यर्थी अपनी बारी का इंतजार कर सकते हैं। पदोन्नत व्याख्याताओं के लिए यह काउंसिलिंग प्रक्रिया महत्वपूर्ण है, क्योंकि चयनित स्थानों पर पदस्थापना आदेश काउंसिलिंग के दिन ही जारी किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट