रायपुर

स्टील कारोबार में 4.10 करोड़ की धोखाधड़ी, कई कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज
25-Sep-2025 6:47 PM
स्टील कारोबार में 4.10 करोड़ की धोखाधड़ी, कई कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 सितंबर। राजधानी में स्टील ट्रेडिंग कारोबार से जुड़ा एक धोखाधड़ी मामला सामने आया है। एसजी मार्ट लिमिटेड, ग्राम साकरा (धरसींवा) के साझेदार संतोष राय ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, गणपति स्टील ग्रुप और उससे जुड़े प्रोपराइटर एवं पार्टनर्स — कुशाल डोडेजा, अशोक डोडेजा, शारदा अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, जसबीर अहलुवालिया, कीर्ति अहलुवालिया और परविंदर अहलुवालिया — पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का आरोप है। संतोष राय ने बताया कि वर्ष 2023-24 के बीच वेंकटेश्वरा इंटरप्राइजेस, के.एस. इंटरप्राइजेस और आर.आर. इंटरप्राइजेस के जरिए एमएस बिलेट्स की खरीद-बिक्री का सौदा किया गया था। सौदे के तहत कंपनी ने लगभग 4,10,94,470 रूपए का माल सप्लाई किया था। जिसका आरोपियों ने आज तक भुगतान नहीं किया।

 कुशल डोडेजा और अन्य ने  भरोसा दिलाने शुरू में कुछ राशि का भुगतान किया । बाद में ट्राई पार्टी एग्रीमेंट एवं बैंक चेक भी दिए गए, लेकिन चेकों को स्टॉप पेमेंट कराकर रकम चुकाने से इंकार कर दिया गया। सभी संबंधित पक्षों ने आपस में षड्यंत्र रचकर एसजी मार्ट लिमिटेड को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। शिकायत पर पुलिस ने अमानत में खयानत सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज किया है।  प्रकरण में आगे की जांच की जा रही है।

 लोहे के ब्लेड खरीदकर भुगतान नहीं किया, धोखाधड़ी

ग्राम सरोरा स्थित सार्थक इस्पात प्लांट में पूर्व के कारोबारी ने लाखों की धोखाधड़ी कर दी। जानकारी के अनुसार 21 से 24 सितंबर 2023 के बीच आरोपी जसवीर अहुवालिया, कुशाल डोडेजा ने कंपनी से 223 टन 96 क्विंटल लोहे की ब्लेड की खरीदी का आर्डर दिया था। कम्पनी से मॉल सप्लाई लेने के बाद खरीदी का अब तक भुगतान नहीं किया गया। फोन पर कई बार इस बारे में कहे जाने पर भी कोई जवाब नहीं दिया गया। इस घटना की शिकायत उदिया सोसायटी निवासी सचिन गर्ग ने उरला थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम कर लिया है और जांच में जुट गई है।

 

न मैसेज न कॉल फिर भी हो गई ठगी, 11 बार में खाता से 2.47 लाख पार

रायपुर, 25 सितंबर। सरस्वती नगर इलाके में ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है। कोटा कॉलोनी स्थित साई मंदिर के पास रहने वाले मोहनलाल कसार, जो ट्रैवल्स का काम करते हैं, के बैंक खातों से अज्ञात आरोपियों ने 2,47,071/- की राशि को यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए उड़ा लिए।  पुलिस के मुताबिक मोहनलाल कसार ने इसकी रिपोर्ट सरस्वतीनगर थाना में दर्ज कराई है। उसने बताया कि  4 सितंबर 2025 को दोपहर 2 से 2:30 बजे के बीच  उनके खातों से 11 अलग-अलग बार में डेबिट कर ली गई। अनचाहे मैसेज और खातों से पैसा कटने पर ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद उसने सिविल लाइंस स्थित साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई।  उन्होंने बैंक स्टेटमेंट, साइबर थाना की रिपोर्ट की प्रति और एसपी कार्यालय में आवेदन की प्रति दी। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 318-4 का अपराध दर्ज किया है। खातों से हुए ट्रांजेक्शन से जानकारी इक_ा कर आरोपी की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट