रायपुर

होटल मैट्रो 7 X 11 पर 10 हजार जुर्माना, शराब दुकानों के अहाते सील
25-Sep-2025 6:44 PM
होटल मैट्रो 7 X 11 पर 10 हजार जुर्माना, शराब दुकानों के अहाते सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 सितंबर। जोन 7 से आमापारा चौक में होटल मेट्रो 7 म 11 में पर गंदगी पाये जाने सूखा और गीला कचरा अलग अलग करके नहीं करने और वेस्ट सामग्री रखने पर निगम ने 10 हजार रू. का जुर्माना किया। और  संचालक को जोन कमिश्नर ने भविष्य के लिये कडी चेतावनी दी ।

इधर देवपुरी के लोगों का कहना था कि शराब दुकान के आसपास गंदगी फैल रही है। और वहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। इस  स्वास्थ्य अफसर तृप्ति पाणिग्रही और जोन-10 कमिश्नर विवेकानंद दुबे निरीक्षण के लिए पहुंचे।

निगम के उडनदस्ता और टीम प्रहरी ने जोन 10 क्षेत्र अंतर्गत देवपुरी और राजेन्द्र नगर में 2 शराब दुकानो के अहाता को भारी गंदगी एवं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर सील किया। इनके अवैध निर्माण भी तोड़े।  दोनों शराब दुकानों के संचालकों पर 25- 25 हजार रूपये का जुर्माना नगर निगम द्वारा किया गया?  अमलीडीह में भारी गन्दगी मिलने और अवैध कब्जा होने पर देवार डेरा को हटाने की कार्यवाही की ।


अन्य पोस्ट