रायपुर
अविनाश डेवलपर्स प्रालि की लापरवाही से एक महिला मजदूर की मौत
24-Sep-2025 8:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 सितंबर। राखी पुलिस ने अविनाश डेवलपर्स प्रालि की लापरवाही से एक महिला मजदूर की मौत का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सेक्टर 24 में अविनाश डेवलपर्स का कांप्लेक्स भवन निर्माणाधीन है। जहां 22 सितंबर को माना निवासी महिला मजदूर कांति यादव 28 की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कांति ,भवन में बिजली का काम कर रहे ठेकेदार और सप्लायर पर लापरवाही पूर्वक कनेक्शन लगाने से लोहे के पाइप आए करंट की चपेट में आई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 304 ए का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रिपोर्ट में एक जगह अविनाश डेवलपर्स और एक जगह विनाश डेवलपर्स दर्ज किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


