रायपुर
रायपुर, 25 सितंबर। बारिश होते ही आप और हम शहर में जल भराव से जूझते हैं। और निगम अमले को आड़े हाथों लेते हैं। दरअसल इसके लिए कुछ रसूखदार और नक्शे विपरीत कब्जाधारी ही जिम्मेदार होते हैं। मंगल बुधवार को हुई बारिश से कबीर नगर में जलभराव के ऐसे कारकों पर निगम ने आज जेसीबी चलाया।कबीर नगर गोल चौक से भगवान परशुराम चौक तक विगत दिवस तेज बारिश के दौरान मार्ग में एक ओर और वहां दुर्गा पंडाल मैदान में जलभराव की समस्या आने को तत्काल सज्ञान में लेते हुए अभियान चलाकर बडी नाली के ऊपर कब्जा जमाकर बनाये गये लगभग 1 दर्जन अवैध पाटे जेसीबी से तोडे । एवं नाली की तले तक सफाई करवाकर एवं सक्शन मशीन लगाकर जलभराव की समस्या को दूर किया ।जोन 8 की टीम ने दुकानों के सामने कार वाहन पार्किंग करने के नाम पर सडक सीमा में निर्मित 3 दुकानो के अवैध शेड जेसीबी से तोड़ा। इससे सडक़ सीमा को कज्बों से मुक्त किया।


