रायपुर

कल रायपुर, दुर्ग और इससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश संभव
25-Sep-2025 6:46 PM
कल रायपुर, दुर्ग और इससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश संभव

चार शहरों का तापमान 30 डिग्री से पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 सितंबर। मंगल और बुधवार को मूसलाधार बारिश के बाद गुरुवार को अंचल का मौसम खुल गया। वहीं कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, दक्षिण उड़ीसा तट तथा उत्तर आंध्र प्रदेश तट के ऊपर स्थित है और यह 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

दूसरा ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है तथा यह मध्य क्षोभमंडल तक विस्तारित है। इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए, और इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर अगले 24 घंटे में बनने की संभावना है। इसके और अधिक प्रबल होकर अवदाब के रूप में उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी-दक्षिण उड़ीसा और उत्तर आंध्र तट के पास 26 सितंबर को परिवर्तित होने की संभावना है। इसके दक्षिण उड़ीसा और उत्तर आंध्र प्रदेश तट के पास 27 सितंबर को पहुंचने की संभावना है।

प्रदेश में कल  26 सितंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे ?और एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी वर्षा का मुख्यत: मध्य छत्तीसगढ़ के दक्षिण भाग (रायपुर और दुर्ग संभाग के जिले तथा इससे लगे बिलासपुर संभाग के जिले संभावित है।)


अन्य पोस्ट