राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। पटरीपार क्षेत्र के हॉकी खिलाडिय़ों ने 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रायपुर में शानदार प्रदर्शन करते स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीतकर जिले और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
चिखली स्कूल मैदान में अभ्यासरत खिलाड़ी पुष्पिता साहू, घनिष्ठा साहू, दिशा निषाद, मोनिष्का विश्वकर्मा एवं दक्ष चौबे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रायपुर के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 27 से 30 सितंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 5 संभाग की टीम रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर एवं सरगुजा ने भाग लिया। जिसमें घनिष्ठा साहू ने शानदार प्रदर्शन करते 4 गोल व मोनिष्का विश्वकर्मा ने 1 गोल किया। पुष्पिता साहू ने रक्षा पंक्ति में मजबूत खेल दिखाया तथा द्विशा निषाद ने बतौर गोलकीपर कई निर्णायक बचाव कर दर्शकों का दिल जीत लिया। दक्ष चौबे ने बालक वर्ग में गोलकीपर के रूप में सबसे कम गोल खाने का रिकॉर्ड बनाया।
प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो की गुना (मध्यप्रदेश) में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होना है, में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता से विजयी होकर लौटने पर खिलाडिय़ों का पटरी पार क्षेत्र में सम्मान रैली आयोजित की गई। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने फूलों की वर्षा और जयकारों के साथ खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।


