राजनांदगांव
म्युनिसिपल स्कूल में हुआ रावण दहन और आतिशबाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर। विजयादशमी अवसर पर जनमहोत्सव समिति द्वारा म्युनिसिपल स्कूल में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम को दर्शकों की भीड़ ने यादगार बना दिया। कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड सिंगर असीस कौर ने अपनी परफार्मेंस सेे संस्कारधानी के लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरूआत असीस ने दिल चैन कहीं न आवे गाने से की, इसके बाद बेखयाली में भी तेरा ख्याल आए, जां निसार है, जुगनी जी गीत गया। कार्यक्रम में देर रात तक दर्शक बॉलीवुड नाइट में असीस कौर के गानों पर झूमते रहे। इस बीच आकर्षक आतिशबाजी और भक्ति गीत के बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रिमोट के जरिये 61 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ. सिंह ने छत्तीसगढ़ जनमहोत्सव समिति के आयोजन की जमकर सरहाना की।
कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, महापौर मधुसूदन यादव, खूबचंद पारख, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, राजेन्द्र गोलछा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शिरकत की। आयोजन समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी ने समिति के बैनर तले विगत 18 वर्षों से आयोजित किए जा रहे विजयादशमी महोत्सव कार्यक्रम को शहर व जिले की जनता से मिल रहे बेहतर प्रतिसाद के लिए जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया।


