राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर। शहर की समाजसेवी मातृ शक्तियों ने नवरात्रि नवमी के दिन शहर के समस्त गरबा पंडालों एवं दुर्गा पंडालों में जाकर सौजन्य भेंट देते शहर में धार्मिक भाईचारा, सामाजिक सद्भाव व राष्ट्रीय एकता की मिसाल पेश की है।
शहर की वरिष्ठ समाजसेवी शारदा तिवारी के नेतृत्व में भाजपा, कांग्रेस व सनातन धर्मसभा एवं गौड़ ब्राह्मण समाज सहित अन्य समाज की महिलाएं एकत्रित होकर शहर के विभिन्न स्थानों पर चल रहे गरबा पंडालों में भेंट दी और मातारानी की पूजा-अर्चना कर शारदीय नवरात्रि पर्व की सबकी सुख-समृद्धि व खुशहाली दुआएं मांगी।
समाजसेवी शारदा तिवारी ने कहा कि हमारे संस्कारधानी नगरी में हर धर्म, हर समाज के लोगों को अपने तीज-त्योहार, पर्व, सामाजिक अनुष्ठान मनाने की सुदीर्घ परंपरा बनी हुई है। संस्कारधानी के लोग हर धर्मों की इज्जत और सम्मान करते हैं। जिसकी मिसाल शहर में जब-तब देखने को मिलती है। मातारानी की पूजा-अर्चना करने वाली महिलाओं में शारदा तिवारी, डॉ. रेखा मेश्राम, पूर्णिमा साहू, क्रांति मौर्य, ज्योति माखीजा, माधुरी जैन, नियामत हुड्डा, प्रज्ञा गुप्ता, माया शर्मा, प्रतिमा बंजारे, सुषमा सिंह, रेखा लाल, भानू बेन, साधना तिवारी, अर्चना दास सहित विभिन्न समाज की महिलाएं शामिल थी। उक्ताशय की जानकारी प्रज्ञा गुप्ता ने दी।


