राजनांदगांव

नवरात्र के दस दिनों में दर्जनभर की सडक़ हादसों में मौत
03-Oct-2025 3:41 PM
नवरात्र के दस दिनों में दर्जनभर की सडक़ हादसों में मौत

तेज रफ्तार वाहनों से बे-समय हुई मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। क्वांर नवरात्र के दस दिनों के पर्व में इस बार सडक़ हादसों में कई परिवार की खुशियां लूट ली। 10 दिनों के पर्व में दर्जनभर मौते हुई।  यह मौते तेज रफ्तार वाहन चलाने के दौरान हुई।

सडक़ों में इस बार जगह-जगह हादसों से लाशें बिखरी रही।  सडक़ों के खूनी रंग में बदलने से मृत परिवारों को हमेशा के लिए असहनीय दर्द झेलना पड़ा। सडक़ हादसों में तेज रफ्तार वाहनों ने बे-समय लोगों को मौत के मुंह में ढक़ेल दिया। बीते बुधवार और गुरुवार को तीन अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन लोगों की जान चली गई।  दो दिन के भीतर हुए इन हादसों में दो युवकों और एक बुजुर्ग महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस साल नवरात्र में सडक़ हादसे जगह-जगह हुए।

नवरात्र पर्व प्रारंभ होने के साथ सडक़ हादसों का दौर शुरू हो गया। नवरात्र के 10 दिनों में जिले के अलग-अलग इलाकों में 11 लोगों की जान चली गई। नवरात्र के प्रारंभ होने के साथ ही मनकी में एक युवती और टेडेसरा दो की सडक़ में मौत हो गई। इसी तरह सुकुलदैहान और फरहद चौक में क्रमश: एक-एक व्यक्ति,  मुरमुंदा में दो युवकों की, पाटेकोहरा के समीप नेशनल हाईवे में 3 लोगों की तथा बीते दो दिनों में चिखली के समीप एक बुजुर्ग महिला, पनेका के पास एक युवक और लखोली बायपास में एक युवक की जान चली गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार और गुरुवार को तेज रफ्तार के कारण तीन अलग-अलग जगहों में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें चिखली के ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार मालवाहक ने 65 साल की वृद्धा को रौंद दिया। ग्राम उसरीबोड की रहने वाली विमलाबाई साहू अपने बेटी के घर स्टेशनपारा आई थी। गुरुवार दोपहर 01 बजे जब वह गांव जाने के लिए निकली, तभी ओवरब्रिज के पास खैरागढ़ की ओर से आ रही मालवाहक ने उसे अपने चपेटे में ले लिया।

 

उधर गुरुवार को ही दोपहर 2 बजे के आसपास पनेका चौक के पास रेवाडीह के रहने वाले 24 वर्षीय धनराज अहिरवार को एक भारी वाहन ने कुचल दिया। 

धनराज अपने दोस्त भीखम यादव के साथ काम से घर लौट रहा था। दोनों बाइक में सवार थे, तभी पनेका चौक के पास भारी वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में दोनों सडक़ किनारे गिर गए।

दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां धनराज की मौत हो गई। जबकि उसके साथी का उपचार जारी है। इसी तरह बुधवार की रात लगभग 11 बजे लखोली बायपास  में 20 वर्षीय समीर साहू निजी काम से कन्हारपुरी आया था। अपने गांव भंवरमरा लौटने के दौरान लखोली बायपास में एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस तीनों हादसों की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट