‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचल में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है।
इसी कड़ी में छुरिया विकासखंड के ग्राम सडक़ चिरचारी उपकेन्द्र में विद्यमान 3.15 एमव्हीए के पॉवर ट्रांसफार्मर का क्षमता में वृद्धि करते मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 57 लाख 76 हजार रुपए की लागत से 5 एमव्हीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार सडक़ चिरचारी उपकेन्द्र की क्षमता 8.15 एमव्हीए से बढक़र 10 एव्हीए हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विशेष प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से सडक़ चिरचारी उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांव के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता नुरेन्दर कुमार साहू ने बताया कि सडक़ चिरचारी उपकेन्द्र में स्थापित 5 एमव्हीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से सडक़ चिरचारी, फतेहगंज, खोभा, पीटेपानी, बासपहाड़, लभनाडार, चाबुकनाला, पुजारीटोला, नांदगांवपाई, नवाटोला, बागनदी, चारभांटा, तेलिनबांधा, भर्रीटोला (ब), बजरंगीडीह, आलेण्ड, मोहनपुर, भगवानटोला, बोरतलाब, बागरेकसा, कटेंगाटोला, पेण्ड्रीडीह, आंको, खडख़ड़ी, बंजारी, कुबराडीह, रानीतालाब, जुदरूटोला, कोठीटोला, खैरबना, दीवानटोला, टाटेकसा, नवागांव, कारूटोला, कन्हारटोला, मकरनपुर, कनेरी, सीतागोटा, सेलपार, बोदालदंड, मांगीखुटा, भालुकोना एवं गोटियाटोला आदि 43 ग्रामों के लगभग 7599 उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम, अधीक्षण अभियंता एसके शर्मा ने इस कार्य को सफलतापूर्वक किए जाने पर कार्यपालन अभियंता एनके साहू, एसके चंद्राकर, एडी टंडन, सहायक अभियंता दिनेश चतुर्वेदी, प्रशांत पांसे, एके द्विवेदी, कनिष्ठ अभियंता प्रशांत नेताम और उनकी टीम को बधाई दी है।