राजनांदगांव

चाकू दिखाकर डराने वाला आरोपी पकड़ाया
18-Jun-2023 8:02 PM
चाकू दिखाकर डराने वाला आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 जून। शहर के लखोली क्षेत्र में धारदार चाकू लहराते लोगों को डराने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत पाए जाने से अपराध क्रमांक 426/23 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी पूर्व में मारपीट-चाकूबाजी के मामले में जेल जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार 17 जूनको कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आकाश मरकाम 19 साल निवासी बैगापारा अटल आवास लखोली राजनांदगांव बैगापारा अटल आवास चौक के पास रोड में धारदार चाकू लहराते लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर तत्काल थाना से मौके पर स्टॉफ रवाना कर आरोपी आकाश को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके कब्जे से एक धारदार चाकू को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य आम्र्स एक्ट के तहत पाए जाने से अपराध क्रमांक 426/23 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी पूर्व में मारपीट चाकूबाजी के मामले में जेल जा चुका है।


अन्य पोस्ट