राजनांदगांव

शिक्षक बनने प्री.बीएड और डीएलएड की अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
17-Jun-2023 1:53 PM
शिक्षक बनने प्री.बीएड और डीएलएड की अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

कड़ी जांच के बीच परीक्षा केंद्रों में प्रवेश

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून।
शिक्षक बनने के लिए जिलेभर के शिक्षित युवक-युवतियों ने उत्साह से प्री-बीएड और प्री-डीएलएड की परीक्षा दिलाई। प्री.बीएड की परीक्षा सुबह निर्धारित समय 10 से दोपहर 12.15 बजे 37 केंद्रों के लिए 13 हजार 98 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। वहीं द्वितीय पाली की प्री-डीएलएड के लिए 44 केंद्रों में 14 हजार 818 परीक्षार्थियों के बैठक व्यवस्था की गई थी। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 4.15 बजे तक हुई। वहीं प्रवेश परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद प्रवेश दिया गया। वहीं प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति की जांच के बाद प्रवेश दिया गया।

व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित प्री.बीएड एवं प्री. डीएलएड प्रवेश परीक्षा शनिवार को  जिलेभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में संपन्न कराई गई। परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों का मजमा लगा रहा। वहीं परीक्षार्थियों में उत्साह का भी माहौल देखा गया। इधर पहली पाली की परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरों में मुस्कान झलक रही थी। जिले के अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने से परीक्षा केंद्रों के बाहर परिजनों का मजमा भी लगा रहा। वहीं कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे में चिंता की भी लकरी दिखाई दे रही थी।


अन्य पोस्ट