राजनांदगांव

चाकू से हमला, पुलिस ने की कार्रवाई
18-Jun-2023 8:03 PM
चाकू से हमला, पुलिस ने की कार्रवाई

राजनांदगांव, 18 जून। खैरागढ़ जिले के ठाकुरटोला गांव में एक युवक पर दूसरे युवक द्वारा चाकू से हमला करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी युवक को पकडक़र ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से धारदार चाकू को जब्त किया। वहीं घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के अनुसार ठाकुरटोला निवासी समलिया पटेल ने मोहगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 जून की रात करीब 9.30 बजे अपने नए घर से पुराना घर जा रहा था कि रास्ते में गांव का राजाराम  मेरावी चाकू लेकर खड़ा हुआ था, जिसे मना करने पर आक्रोशित होकर चाकू से हमला करने से दाहिने हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोंट आया व आसपास के लोगों को बचाने की आवाज देने पर आरोपी मौका से फरार हो गया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी की पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व में एक टीम बनाकर आरोपी के सकुनत में मिलने से आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त बटन सिस्टम चाकू से प्रार्थी को चोटिल कर चाकू को अपने घर छानी में छुपाना बताया, जिसे आरोपी के कब्जे चाकू को जब्त किया गया व प्रार्थी को आयी चोट का मुलाहिजा में डॉक्टर द्वारा गंभीर किस्म का चोट होना लेख करने पर मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 326 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट प्रकरण में जोड़ी गई। आरोपी राजाराम मेरावी को 17 जून को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर  माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट