राजनांदगांव

पंचगव्य चिकित्सा सम्मेलन कल डोंगरगढ़ में
17-Jun-2023 6:54 PM
पंचगव्य चिकित्सा सम्मेलन कल  डोंगरगढ़ में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून।
छत्तीसगढ़ पंचगव्य डॉक्टर्स असोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय द्वितीय पंचगव्य चिकित्सा सम्मेलन का आयोजन 18 जून को सुबह 10 बजे से मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण (नीचे मंदिर) डोंरगगढ़ में किया जाएगा। कार्यक्रम में पंचगव्य विद्यापीठम् कांचीपुरम् तमिलनाडु के संस्थापक एवं गुरूकुलपति डॉ. निरंजन वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। 

डॉ. वर्मा द्वारा पंचगव्य से सभी असाध्य व जटिल रोगों की सफल चिकित्सा, गौमाता से स्वावलंबी व समृद्ध भारत निर्माण पर विशेष व्याख्यान व मर्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यक्रम में नि:शुल्क नाड़ी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी रखा गया है।


अन्य पोस्ट