राजनांदगांव

राजनांदगांव, 17 जून। शहर विकास की कड़ी में नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को महापौर हेमा देशमुख ने मोहड वार्ड नं. 49 में नरवा-गरवा-घुरूवा-बाडी योजनांतर्गत 19.11 लाख रुपए की लागत के गौठान निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मधुकर वंजारी, संजय रजक उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में जितेन्द्र हिरवानी, दिनदयाल चंद्राकर, बिसौहा निषाद, रामदास मानिकपुरी, आनंद निषाद, जागृत साहू द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्यीकरण, उद्यान निर्माण कार्यों के लिए राशि उपलब्ध कराए हैं। जिससे सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज आपके वार्ड में गौठान निर्माण कराने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। इस अवसर पर उप अभियंता तिलकराज ध्रुव सहित वार्डवासी उपस्थित थे।