राजनांदगांव

पूरी रकम लेकर भी घर में रोज पहुंच रहा सूदखोर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून। ब्याज में निजी कार्य के लिए रकम लेकर सूद सहित वापस करने वाले एक ग्रामीण युवक ने लालची ब्याजखोर के रवैये को लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। सूदखोर के लालच रवैये के कारण युवक को 5 महीने गांव से भागना पड़ गया। घर लौटे युवक ने परिजनों से मिली जानकारी के बाद ब्याजखोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शनिवार को पत्रकारवार्ता में छुरिया क्षेत्र के शिकारीटोला के रहने वाले द्वारका साहू ने महाराजपुर के रहने वाले कमलेश साहू के जरिये पांडादाह के सूदखोर तुलेश सिन्हा से जान-पहचान होने के कारण ब्याज में डेढ़ लाख रुपए लिए थे। अलग-अलग तारीखों में तुलेश सिन्हा ने द्वारका साहू को पूरी रकम दी। जिसमें 22 मई 2022 को 50 हजार, एक जुलाई 2022 को 80 हजार तथा 5 सितंबर 2022 को 50 हजार रुपए दिए। एक जुलाई 2022 के जरिये दिए 80 हजार की राशि में से तुलेश सिन्हा ने 30 हजार रुपए वापस ले लिए। उस रकम को ब्याज की राशि बताकर तुलेश सिन्हा ने अपने पास रख लिया। वहीं द्वारका साहू ने 12 जनवरी 2023 को धान बेचकर एक लाख 70 हजार रुपए लौटा दिए। इसके बावजूद लालची ब्याज खोर की ओर से ग्रामीण युवक को और रकम देने के लिए दबाव बनाया गया। मारने-पीटने की धमकी देकर ब्याजखोर ने ग्रामीण युवक को जल्द रकम वापस नहीं करने पर काफी डराया। इससे सहमा ग्रामीण युवक हैदराबाद चला गया। 5 माह बाद लौटने पर भी उसके साथ वही बर्ताव जारी है। ऐसे में पीडि़त युवक ने पिता संग पुलिस से तुलेश सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी के निर्देश पर छुरिया थाना प्रभारी ने सिर्फ पीडि़तों का बयान लिया, लेकिन दंडात्मक कार्रवाई नहीं की। पीडि़त परिवार का कहना है कि सूदखोर तुलेश सिन्हा के आतंक से परिवार के लोग आतंक के छाये में जी रहे हैं। पुलिस से उचित कार्रवाई की युवक और परिजनों ने मांग की है।