राजनांदगांव

कांग्रेस पार्षद नेताम की शह पर रेवाडीह में अवैध जमीन की खरीदी-बिक्री का आरोप
18-Jun-2023 8:13 PM
कांग्रेस पार्षद नेताम की शह पर रेवाडीह में अवैध जमीन की खरीदी-बिक्री का आरोप

 वार्डवासियों ने लालबाग थाना में की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 जून। शहर से सेटे ग्रामीण वार्ड रेवाडीह के कांग्रेस पार्षद गामेन्द्र नेताम पर वार्डवासियों ने बेजा कब्जा जमीनों की अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री के मामले में शह देने का आरोप लगाया है।

वार्डवासियों ने रविवार को लालबाग थाना प्रभारी से वार्ड पार्षद और उमेश चौहान नामक  युवक के खिलाफ शिकायत की है। बड़ी संख्या में वार्ड के लोगों ने आज थाना प्रभारी से लिखित शिकायत करते आरोप लगाया है कि वार्ड पार्षद के संरक्षण में खाली जगह का रजिस्ट्री कर जमीन को बेचने का कारोबार किया जा रहा है। उक्त जमीन में उमेश चौहान का कब्जा नहीं होने के बावजूद पार्षद ग्रामीण नेताम और जितेन्द्र कौशिक की गवाही से जमीन का रजिस्ट्री करा दिया गया। जबकि सालों से इस जमीन पर नानुक नामक एक मोची का दुकान है। खरीदी-बिक्री की जानकारी मिलने पर वार्ड विकास समिति के सदस्यों ने आज पुलिस से कार्रवाई करने की शिकायत की है।

 वार्ड विकास समिति का कहना है कि उमेश चौहान पूर्व में हुए राशन घोटाले में भी शामिल था। वार्ड विकास समिति ने पार्षद गामेन्द्र नेताम के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। गौरतलब है कि रेवाडीह वार्ड आदिवासी बाहुल्य वार्ड है।

कांग्रेस पार्षद नेताम अवैध तरीके से जमीनों को बेचने के कारोबार में लिप्त रहे हैं। उनके इशारे पर रेवाडीह वार्ड में अन्य अवैध कारोबार भी फल-फूल रहा है।

नगर निगम में कांग्रेस की सरकार होने के दम पर नेताम वार्डवासियों के खिलाफ खड़े हो गए हैं। रेवाडीह वार्ड में वार्ड के लोगों ने पार्षद पर विकास की अनदेखी करने और निष्क्रिय होने का भी आरोप लगाया है। वार्डवासियों का दावा है कि जिला प्रशासन को धोखे में रखकर खाली जमीन दर्शाकर जमीन की रजिस्ट्री की गई है। पार्षद ने उमेश चौहान और अन्य युवकों के साथ मिलकर खाली जमीन को बेचने की नियत से यह षडयंत्र किया।


अन्य पोस्ट