राजनांदगांव

वेटलिफ्टर खिलाड़ी एकता ने जीता स्वर्ण पदक
16-Jun-2023 9:44 PM
वेटलिफ्टर खिलाड़ी एकता  ने जीता स्वर्ण पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून।
जय भवानी व्यायाम शाला में अभ्यासरत वेटलिफ्टर खिलाडिय़ों द्वारा नगर के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर नगर को गौरवान्वित किया। जय भवानी व्यायाम शाला के संरक्षक अमित आजमानी ने बताया कि दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया स्कूल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता 6 से 12 जून तक एनसीटी दिल्ली में संपन्न हुई। 

उक्त स्पर्धा में नगर की एकता बंजारे व रितेश यादव ने अंडर 19-वर्ष में भाग लिया। स्पर्धा में एकता बंजारे 71 किग्रा वर्ग में 147 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी तरह रितेश यादव 77 किग्रा वर्ग में कुल वजन 208 उठाकर बेस्ट ऑफ सिक्स में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे। बुधवार को उनके नगर आगमन पर जय भवानी व्यायाम शाला के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान महापौर हेमा देशमुख ने खिलाडिय़ों का मुंह मीठा कराकर आशीर्वाद दिया। 

इस दौरान अमित आजमानी, शेख वसीम, अशोक श्रीवास, डोमन महोबिया, नीरज शुक्ला, नितिन शर्मा, गोलु यादव, दीपक सोनी, मनोज यादव, अजय लोहार, रवि गुप्ता, मनीष गौतम, सुखराम मेश्राम, ईश्वर सेन, हिरामन यादव, तामेश्वर बंजारे, अंजू बंजारे, खिलेश्वर बंजारे, प्रतिमा बंजारे, रिखीराम गेण्ड्रे, दशरथ वरैय्या, सुनीत भुनिया, रिमझिम मैगी, मानसी यादव, तानिया बंजारे, निकिता बंजारे, रागिनी साहू, रंजना यादव, सोनाली यदु, दामिनी सिन्हा, नेहा सोनम, अंजली, साक्षी राजपूत आदि शामिल थे। उक्त जानकारी जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी।


अन्य पोस्ट