राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून। बड़ी मात्रा में शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 135 पौवा देशी शराब और बिना नंबर के परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार केसीजी जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई करते 16 जून को अवैध शराब बिक्री के लिए परिवहन करने की मुखबीर से सूचना मिली। ग्राम बाजार अतरिया जाने वाली रोड की ओर 2 व्यक्ति आ रहा है। सूचा पर खैरागढ़ विशेष एवं सायबर सेल की टीम बनाकर खैरागढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम संडी मोड के पास नाकाबंदी कर 2 व्यक्ति एक बिना नंबर लाल एक्टिवा को आते देखकर रूकवा कर तलाशी करने पर 135 पौवा प्लेन देशी शराब एवं बिना नंबर लाल एक्टिवा को जब्त कर आरोपियों से पूछताछ की गई। उन्होंने अपना नाम नितीश धुर्वे और उत्तम महिलांगे निवासी बाजार अतरिया बताया।
आरोपियों को हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध में वैध लाईसेंस की मांग की गई। जिससे आरोपियों द्वारा किसी प्रकार का वैध लाईसेंस न होना लिखकर देने पर पूछताछ किया गया, जो अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 283/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।