राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून। खैरागढ़ इलाके में बदमाशों, वारंटियों, संदिग्धों और रात में बेवजह घूमने वालों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई अभियान शुरू कर दिया है। वहीं वारदात की नियत से रात में घूम रहे 3 युवकों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले की एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गंडई द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने 16 जून को गंडई पुलिस स्टाफ द्वारा चोरी एवं अन्य अपराध की रोकथाम, बेवजह देर रात्रि में घूमने वाले युवाओं, नशेडियों एवं फरार बदमाशों, वारंटियों, गुंडा बदमाशो को चेक कर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए रात्रि 12 से 4 बजे तक नगर गंडई में कॉम्बिंग गस्त किया गया। गस्त के दौरान गंडई के नवापारा, रानीबगीचा, रावणपारा, टिकरीपारा, रामपारा, पण्डरिया, कोपेभाठा, बहेराभाठ, देवपुरा, लिमो, नर्मदा, धोधा, दनिया में गस्त कर थाना क्षेत्र के बैंक, एटीएम, सराफा दुकान एवं गुण्डा, माफी बदमाश असामाजिक तत्वों, फरार वांटियों, संदिग्धों एवं लाज, ढ़ाबा की चेकिंग की गई।
मिली जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान रात्रि में थाना क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमते तीन युवकों कैलाश पटेल 20 साल, छन्नू पटेल 19 साल एवं ताराचंद साहू 19 साल सभी निवासी ग्राम कटंगी से पूछताछ पर गंडई क्षेत्र मे रात्रि के समय उपस्थिति के संबंध में संतोषजनक कारण नहीं बताने पर तीनों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 109 जाफौ के अंतर्गत कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के 2 गुण्डा बदमाश, 5 माफी बदमाश, 8 वारंटी एवं अन्य वांछित आरोपियों के सकुनत में दबिश देकर विधि सम्मत कार्रवाई की गई।