राजनांदगांव

रेत तस्करों के खिलाफ दो दिन की कार्रवाई में आधा दर्जन वाहन जब्त
17-Jun-2023 12:23 PM
रेत तस्करों के खिलाफ दो दिन की कार्रवाई में आधा दर्जन वाहन जब्त

   बसंतपुर थाना में खनिज विभाग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता   
राजनांदगांव, 17 जून।
अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ अब प्रशासन हरकत में आ गया है। अवैध तरीके से खुदाई कर रेत की ढुलाई करते वाहनों पर सिलसिलेवार कार्रवाई करते दो दिन के भीतर खनिज विभाग ने आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों को जब्त कर लिया है। दो दिन की कार्रवाई में तीन हाईवा और ट्रेक्टर के अलावा अन्य वाहन जब्त किए गए हैं। 

जिला खनिज अधिकारी राजेश मालवे ने 'छत्तीसगढ़' से कहा कि लगातार अब कार्रवाई की जा रही है। अवैध रेत का परिवहन करने वाले ठेकेदार के विरूद्ध भी आपराधकि मामला दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों रेत से शव निकलने के बाद उत्खनन का मामला सुर्खियों में आया है। राजनीतिक तौर पर भाजपा ने प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। रेत के खेप में शव मिलने की घटना से मृत महिला के सामाजिक प्रमुखों कबीर पंथी के पदाधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। बताया जा रहा है कि महिला का तीन माह पूर्व 22 मार्च को   निधन हो गया था। मृतिका के पुत्र ने शव बाहर आने के मामले को लेकर नाराजगी जताते थाने में शिकायत की है।

इधर गुजरी रात को सोमनी थाना क्षेत्र में रेत से भरे तीन ट्रेक्टर और दो हाईवा को जब्त किया है। सोमनी पुलिस इस मामले की कार्रवाई कर रही है। वहीं रेत तस्करी के दूसरे मामले में बसंतपुर थाना में कैलाश देवांगन, राजेन्द्र पटेल और राजेन्द्र निर्मलकर के खिलाफ खनिज विभाग की शिकायत पर जुर्म पंजीबद्ध हुआ है। खनिज विभाग के इस कार्रवाई के बाद रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है। शिवनाथ नदी के तटीय इलाकों में लगातार अवैध रेत खनन के मामले सामने आए हैं। भर्रेगांव, भंवरमरा, बांकल और अन्य तटीय क्षेत्र में रेत  खनन के लिए माफियाओं ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि बांकल और भर्रेगांव-जंगलेसर में अवैध रेत खुदाई के कारण ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की थी। फिलहाल पुलिस के साथ मिलकर खनिज विभाग ने सिलसिलेवार कार्रवाई करने अभियान चला रहा है।

अवैध रेत का परिवहन करते हाईवा जब्त
क्षेत्र भ्रमण के दौरान तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता द्वारा अवैध रेत का परिवहन कर रहे रेत से भरे एक हाईवा को जब्त किया गया। तहसीलदार ने बताया कि पार्रीनाला के पास रेत से भरे हाइवा को रूकवाया गया और ड्राईवर से पूछताछ की गई। ड्राईवर ने बताया कि ग्राम ठाकुरटोला में रखे हुए रेत को किल्लापारा वाहन मालिक बबलू ठाकुर के कहने पर हाईवा में लोड कर परिवहन कर रहा था। पूछताछ के दौरान बिना वैध दस्तावेज के अवैध रूप से रेत परिवहन करते हाईवा और रेत को मौके पर ही जब्त करने की कार्रवाई की गई। जब्तशुदा रेत सहित वाहन को थाना कोतवाली की अभिरक्षा में रखवाया गया है। इसके ठीक एक रात पहले रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की जांच हेतु एसडीएम अरूण वर्मा, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता एवं नायब तहसीलदार चितेश देवांगन, सत्यपाल यादव एवं रामनरेश पटेल की टीम रात्रि में अलग-अलग टीम बनाकर गश्त की गई।


अन्य पोस्ट