राजनांदगांव

बसंतपुर के यादव परिवार में छाया मातम
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून। बसंतपुर के यादव परिवार में शनिवार को एक लोमहर्षक घटना में नौजवान युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पखवाड़ेभर के भीतर परिवार के मुखिया का निधन हो गया था। अभी उनकी चिता की आग ठंडी नहीं हो पाई थी कि कल मोटर साइकिल के आपसी भिडं़त में बेटे की जान चली गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बसंतपुर के रहने वाले मुकेश यादव बायपास में मोटर साइकिल भिडं़त में बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसमें उसके दो साथी भी घायल हुए। तीनों को मेडिकल कॉलेज में उपचारार्थ के लिए दाखिल कराया गया, लेकिन मुकेश को बचाने में चिकित्सक असफल रहे। पेशे से टेंट कारोबारी मुकेश अपने साथियों के साथ बसंतपुर के जोगी नगर से बायपास में जैसे ही मोटर साइकिल से ऊपर चढ़े, सामने से आ रही दूसरी मोटर साइकिल ने जोरदार ठोकर मार दी। बताया जाता है कि आपसी भिड़ंत काफी खतरनाक थी। जख्मी हालत में मुकेश और उसके दो साथी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मुकेश ने दम तोड़ दिया। यादव परिवार के लिए कुदरत का मानो कहर टूट गया। पखवाड़ेभर मृतक मुकेश के पिता सालिकराम यादव का भी निधन हो गया था। अभी परिवार मुखिया के दुनिया से चले जाने के गम से उबरा नहीं कि एक और सदस्य की अकाल मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुकेश के निधन से परिवार पूरी तरह से हिल गया है। 15 दिन के भीतर पिता-पुत्र की मौत की खबर सुनकर परिवार की महिलाएं और रिश्तेदार गम में डूबे हुए हैं।