राजनांदगांव

वल्र्ड पुलिस गेम्स के लिए अंबर का चयन
16-Jun-2023 10:04 PM
वल्र्ड पुलिस गेम्स के लिए अंबर का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 जून। अखिल भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा आगामी 28 जुलाई से 6 अगस्त तक वित्रिपेग (कनाडा) में आयोजित वल्र्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज का चयन 85 किग्रा वजन वर्ग में हुआ है, जो दिल्ली पुलिस के तत्वाधान में 16 जून से 25 जुलाई तक नई दिल्ली में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।

उक्त प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय द्वारा अंबर सिंह को विभागीय अनुमति प्राप्त हो चुकी है। वल्र्ड पुलिस गेम्स हेतु अखिल भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड द्वारा अलग-अलग खेलों के कुल 138 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। जिसमें कराते खेल में कुल चार महिला एवं चार पुरुष खिलाडिय़ों का चयन किया गया है।

श्री भारद्वाज वर्तमान में बेमेतरा में कोतवाली प्रभारी के पद पर पदस्थ है। वल्र्ड पुलिस गेम्स कनाडा में चयनित होने पर छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन अध्यक्ष विजय तिवारी, सचिव अमल तालुकदार,  सह-सचिव  बम्हैया नायडू, कोषाध्यक्ष रमेश राजनंद, जिला कराते संघ के अध्यक्ष  नीलू शर्मा, सचिव मुरली सिंह भारद्वाज, फिरोज अंसारी, शैलेंद्र तिवारी, नरेश डाकलिया,  योगेश द्विवेदी, राजनांदगांव खेल संघ के पदाधिकारियों एवं राजनांदगांव मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाडिय़ों ने शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट