राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जनवरी। श्री नीलू शर्मा फैंस क्लब द्वारा आयोजित प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन का आयोजन खेल भावना एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा ने की।
चौथे दिन का मुकाबला यूथ स्टार 11 एवं अब्राहम 11 टीमों के बीच खेला गया। जिसमें अब्राहम 11 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते 79 रन से विजय हासिल की। मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले रोहित बसोड़ को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
रात्रिकालीन इस क्रिकेट प्रतियोगिता ने दर्शकों और अतिथियों को रोमांचित कर दिया। अतिथियों एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने आयोजन की प्रशंसा करते कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ नगर में खेल संस्कृति को मजबूत करते हैं। अतिथियों ने आयोजन समिति को आगामी वर्ष के लिए शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुशील कोठारी, शशांक तिवारी, सचिन अग्रहरि, संदीप साहू एवं मोहन कुलदीप रहे। आयोजकों द्वारा अतिथियों, खिलाडिय़ों एवं खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त करते सफल आयोजन हेतु सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


