कोण्डागांव

जिला सम्मेलन में संगठन विस्तार, शैलेष बने सीपीआई के जिला सचिव
22-Jun-2025 9:44 PM
जिला सम्मेलन में संगठन विस्तार, शैलेष बने सीपीआई के जिला सचिव

जयप्रकाश व दिनेश को मिली सहायक सचिव की जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 22 जून। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) कोण्डागांव जिला परिषद् का जिला सम्मेलन शनिवार को नगर के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मण महावीर, रामूराम मौर्य व भक्तूराम ने की। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य महिला फेडरेशन की प्रदेश अध्यक्ष त्रश्या झाड़ी और सीपीआई बस्तर जिला परिषद् के सचिव मंडल के सदस्य शामिल रहे। सम्मेलन में जिलेभर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सम्मेलन में संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करने, नीतियों की समीक्षा और आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान सीपीआई संविधान के अनुरूप हर तीन वर्ष में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में संगठन विस्तार की प्रक्रिया पूरी की गई। मौजूदा जिला सचिव तिलक पांडे ने नए पदाधिकारियों के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इसके तहत शैलेष को कोण्डागांव का नया जिला सचिव, जबकि जयप्रकाश व दिनेश को सहायक सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

मुख्य अतिथि त्रश्या झाड़ी ने ें कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जल, जंगल और जमीन की असली लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियाँ सिर्फ जनहितैषी होने का दिखावा करती हैं, जबकि उनका असली उद्देश्य सत्ता और संपत्ति को साधना है। उन्होंने केंद्र सरकार पर महंगाई और राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए।

सम्मेलन में सीपीआई राज्य परिषद् सदस्य एवं कंट्रोल कमीशन अध्यक्ष तिलक पांडे ने बताया कि संगठन विस्तार के तहत जिले की विभिन्न शाखाओं में भी नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

साथ ही जिला परिषद में लगभग 50 नए सदस्यों को शामिल कर संगठन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में कदम उठाया गया है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद जिला सचिव शैलेष और सहायक सचिव जयप्रकाश व दिनेश ने संयुक्त रूप से कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए हरसंभव योगदान देंगे।


अन्य पोस्ट