कोण्डागांव

प्रेम प्रसंग में पुराने प्रेमी ने चाकू मारा, युवक की मौैत
25-Jun-2025 9:39 AM
प्रेम प्रसंग में पुराने प्रेमी ने चाकू मारा, युवक की मौैत

कोण्डागांव, 24 जून। शहर के बीचोंबीच स्थित नगर पालिका चौक में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात  2 से 3 बजे के बीच एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, एक ही युवती से जुड़े दो युवकों के बीच हुए विवाद में पुराने प्रेमी ने गुस्से में आकर वर्तमान प्रेमी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इलाज शुरू होने से पहले ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान भूपेंद्र यादव के रूप में हुई है, जो बोटीकनेरा का निवासी था।

घटना के बाद से आरोपी विजय कोर्राम फरार है। कोण्डागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। वहीं पुलिस इस हत्या को लेकर प्रेम त्रिकोण की आशंका जता रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।


अन्य पोस्ट