कोण्डागांव

यातायात जागरूकता -नशा मुक्ति अभियान: रैली और जनजागरूकता कार्यक्रम
26-Jun-2025 10:32 PM
यातायात जागरूकता -नशा मुक्ति अभियान: रैली और जनजागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव, 26 जून। पुलिस विभाग द्वारा आज यातायात जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों, पुलिस जवानों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा एक रैली निकाली गई, जिसमें यातायात नियमों के पालन और नशा मुक्त जीवन का संदेश दिया गया। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताना, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना और यातायात के प्रति जागरूक करना है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक लता उसेंडी रहीं। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाएं न केवल एक व्यक्ति, बल्कि पूरे परिवार को जीवन भर का दु:ख देती हैं। इसी तरह नशे की लत से व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों प्रभावित होते हैं। उन्होंने युवाओं को सकारात्मक दिशा में ऊर्जा लगाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि नशा करना है तो पढ़ाई, खेल एवं समाज सेवा  का करें और जीवन में आगे बढ़े।

कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने पुलिस विभाग की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि नशे में वाहन चलाना न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी घातक होता है। उन्होंने नागरिकों से हेलमेट, सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग और यातायात नियमों के पालन की अपील की।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 7 दिनों तक 1.5 लाख रुपए तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही राहवीर योजना के तहत घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को 25 हजार की सहायता राशि दी जाती है।

पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने यातायात जागरूकता अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए नागरिकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, मोबाइल का उपयोग न करें और ट्रिपल सवारी से बचें।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी, पूर्व विधायक  सेवकराम नेताम, जनप्रतिनिधिगण, गायत्री परिवार के सदस्य, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट