कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 22 जून। जैव विविधताओं एवं वन्यजीव सम्पदाओं से भरपूर बस्तर का प्रवेश द्वार कहलाने वाले केशकाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत घाटी के नीचे शनिवार शाम एक दर्जन से भी अधिक हिरण देखने को मिला।
शनिवार को केशकाल के युवक घाट नीचे घूमने गए हुए थे, वापसी के दौरान शाम लगभग 5 बजे बंदरों का वीडियो बना रहे थे, तभी गेट के अंदर में एक दर्जन से अधिक हिरण देख रुक गए। जैसे ही युवाओं के रुकने का आभास हिरणों को लगा, तो तत्काल जंगल की ओर भाग गए, लेकिन इस बीच वे लोग अपने कैमरे में वीडियो बना लिए थे। समय-समय पर अक्सर उस क्षेत्र में हिरणों का हलचल देखा जाता है, जैसे ही वन विभाग के अधिकारियों की करने के बारे में जानकारी मिल तो काफी उत्साहित हुए ।
वन्यजीवों के लिए उत्तम आवास है केशकाल के जंगल- डीएफओ
केशकाल वनमंडलाधिकारी दिव्या गौतम ने कहा कि मीडिया के साथियों से यह जानकारी मिली कि घाटी के नीचे बड़ी संख्या में हिरण विचरण करते नजर आए हैं। केशकाल वनमण्डल अंतर्गत लगातार दुर्लभ वन्यजीवों का नजर आना काफी खुशी की बात है तथा यह एक आदर्श वन की निशानी भी है। इससे यह साबित होता है कि यह क्षेत्र वन्य सम्पदाओं, वन्यजीवों, एवं वनस्पतियों से भरपूर है साथ ही वन्यजीवों के लिए उत्तम आवास है। वर्तमान में हमें अधिक से अधिक लोगों को वनों का संरक्षण के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि वन्यजीवों का संरक्षण व संवर्धन किया जा सके। इसलिए मैंने तत्काल ही अपने वनकर्मियों को हिरणों का संरक्षण करने का भी निर्देश दे दी है ।


