कोण्डागांव

5 लाख का अवैध सागौन चिरान जब्त
25-Jun-2025 9:49 PM
 5 लाख का अवैध सागौन चिरान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 25 जून। वन विभाग की उडऩदस्ता दल और विशेष टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोंडागांव शहर के डीएनके कॉलोनी स्थित प्रेमनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संग्रहित सागौन चिरान जब्त किया है।

 कोंडागांव वन परिक्षेत्र के रेंजर रामा राव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमनगर, डीएनके कॉलोनी स्थित कृष्णपद विश्वास के घर पर छापेमारी के दौरान अवैध रूप से रखे गए 17 सागौन चिरान 0.153 घन मीटर तथा 01 नग सागौन ल_ा 0.081 घन मीटर बरामद किए गए। जब्त की गई लकड़ी की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रुपये आंकी गयी है।

 हालांकि कार्रवाई के समय आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन उसके विरुद्ध न्यायालयीन कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है।


अन्य पोस्ट