कोण्डागांव

बैठक में अनुशंसित बंदियों की समीक्षा
25-Jun-2025 9:51 PM
बैठक में अनुशंसित बंदियों की समीक्षा

कोंडागांव, 25 जून। कल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के अध्यक्षता एवं उनकी उपस्थिति में अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी एवं मॉनिटरिंग सेल एवं हिट एण्ड रन, नेशनल लोक अदालत, की बैठक प्रधान न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव रेशमा बैरागी पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर  प्रतिभा मरकाम अपर कलेक्टर नारायणपुर बहादुर पंचभाई ,उप पुलिस अधीक्षक नारायणपुर सुशील कुमार नायक  जिला विधिक सेवा प्राधिरकण के सचिव गायत्री साय सम्मलित रहे।

अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी - अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक में अनुशंसित बंदियों की समीक्षा की गई। विशेष रूप से ऐसे मामलों पर विचार किया गया जिसमें  आरोपी अधिक समय से न्यायिक हिरासत में है जहां पर जमानत संभव है, अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की समीक्षा के अलावा सजायाफ्ता बंदियों की स्थिति पर भी चर्चा किया गया।  मॉनिटरिंग सेल- मॉनिटरिंग सेल की बैठक भी आयोजित की गई सिविल कोर्ट नारायणपुर में महिलाओं एवं दिव्यांगो हेतु पृथक से प्रसाधन कक्ष निमार्ण, अधिवक्ताओं की बैठक कक्ष को पूर्ण करने, सिविल न्यायालय में पक्षकारों के लिए कक्ष के निर्माण कार्य प्रारंभ पूर्ण करने हेतु प्रधान न्यायाधीश द्वारा कलेक्टर कोण्डागांव को निर्देश दिए गए।

हिट एण्ड रन- हिट एण्ड रन के संबंध में बैठक ली गई, जिसमें अज्ञात वाहनों द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं से हुई मौतों और घायलों के क्लेम कम्पनसेशन की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने की चर्चा की गई। पीडि़त पक्षकारों के लिए क्षतिपूर्ति आवेदन प्रक्रिया एक्सीडेंट के परिणामस्वरूप हुई मृत्यु या गंभीर चोटों हेतु मुआवजा निर्धारित करने पुलिस व परिवहन विभाग से संबंधित दस्तावेज तैयार कर एसडीएम को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।


अन्य पोस्ट