कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,25 जून। नगर पालिका परिषद कोंडागांव द्वारा शहर में जल आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए अमृत मिशन 2.0 के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। इस योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से कोसारटेडा बांध से पानी लाकर हर वार्ड तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। लेकिन योजना के क्रियान्वयन में बरती गई लापरवाही अब शहरवासियों की बड़ी मुसीबत बन चुकी है।
शहर के लगभग हर वार्ड में सीसी और डामरीकरण की सडक़ों को खोदकर पाइपलाइन डाली गई थी, लेकिन पाइपलाइन बिछाने के बाद संबंधित ठेकेदारों द्वारा सडक़ों की मरम्मत को गंभीरता से नहीं लिया गया। नतीजतन, बरसात के साथ ही ये गड्ढे धंसने लगे हैं और कई स्थानों पर तो सडक़ें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं। इससे आम जनता को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वाहन फंसने की घटनाएं आम, नागरिकों का फूटा गुस्सा
भेलवापदर वार्ड सहित कई इलाकों में स्थिति विकट हो चुकी है। नागरिकों ने नगर पालिका और ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मानसून के पूर्व ही सडक़ों की मरम्मत की जानी चाहिए थी। लोगों का कहना है कि गड्ढों को सही से नहीं भरा गया और अब वही गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। कई दोपहिया और चारपहिया वाहन इन गड्ढों में फंस चुके हैं।
शीघ्र मरम्मत कराने की मांग
नाराज नागरिकों की मांग है कि सभी वार्डों की सडक़ों की तुरंत मरम्मत की जाए ताकि आवागमन सामान्य हो सके। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखी जाए और लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई हो।