कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 जून। फरसगांव पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम किया। नशा मुक्ति जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम में फरसगांव क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, स्कूल, कॉलेज के बच्चे, स्वास्थ्य विभाग, गायत्री परिवार, युवा साथी उपस्थित रहे। नशा मुक्ति भारत अभियान की रैली में सैकड़ों समाज सेवा जनता शामिल रहे।
थाना प्रभारी संजय सिन्दे के नेतृत्व में फरसगांव क्षेत्र के सभी दलीय जनप्रतिनिधिगण, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, गायत्री परिवार, क्षेत्र व समाज के प्रमुख अन्य जनसेवा जनता कल एक साथ एक मंच पर हाथ से हाथ मिला कर विशाल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया। रैली, जुलूस, संगोष्ठी भाषण कार्यक्रम के माध्यम से पुरे छ.ग. प्रदेश व फरसगांव की जनता को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में पूरे फरसगांव की जनता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा फरसगांव पुलिस की जनसेवा जनजागरण कार्यक्रम की सराहना सभी वर्गों ने की।
कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव श्री अभिनव उपाध्याय, निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, पुलिस स्टाफ एवं जनप्रतिनिधिगण, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, गायत्री परिवार, क्षेत्र व समाज के प्रमुख की विशेष योगदान रहा।