कोण्डागांव

जनता त्रस्त, नगर प्रशासन अपने में है मस्त- हेमा देवांगन
26-Jun-2025 10:27 PM
जनता त्रस्त, नगर प्रशासन अपने में है मस्त- हेमा देवांगन

समस्याओं पर ध्यान नहीं देने से महिला कांग्रेस करेगी पालिका दफ्तर का घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 26 जून। कोंडागांव शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद कोंडागांव नगर पालिका हेमा देवांगन ने अपने वार्ड सहित कोंडागांव शहर के मुद्दे को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोंडागांव की जनता त्रस्त है नगर प्रशासन अपने मे मस्त है और नगर पालिका सीएमओ को फोन अटेंड करने का फुर्सत तक नहीं है।

कोंडागांव के सभी वार्डों मे पाइप लाइन लगाने के लिए सडक़ों को खोदा जा रहा है, कोई सुध लेने वाला नहीं है। कोंडागांव शहर के अंदर की पेड़ों को अवैध तरीके से काटकर बेचा गया कोई सुध लेने वाला नहीं मिला।

करोड़ों रुपए से निर्मित राममंदिर तालाब सौंदर्यकरण गार्डन बनकर पूर्ण हो चुका है। कई सामान चोरी हो गयी शरारती तत्वों का अड्डा बना हुआ है अब तक लोकार्पण नहीं हुआ है। नवनिर्मित इस सम्पत्ति का सुध लेने वाला कोई नहीं है, बाजार पारा से शीतला पारा को जोडऩे वाली सडक़ जो की ग्राम देवी शीतला माता मंदिर के पीछे से होकर गुजरती है पिछले 5 महीने से खोद कर छोड़ दिया गया है। मोहल्लेवासी परेशान हैं कोई सुध लेने वाला नहीं है।

इन सभी मुद्दों सहित अन्य मुद्दे जो जनता से जुड़ी होती है को लेकर ज़ब मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोंडागांव को फोन लगाया जाता है तो सीएमओ को फुर्सत ही नहीं है फोन अटेंड कर लें।

 मैं  कोंडागांव नगर पालिका परिषद की एक निर्वाचित पार्षद हूं, साथ ही कांग्रेस पार्टी की एक जिम्मेदार पदाधिकारी हूँ सीएमओ साहब अगर मेरी फोन को इग्नोर करते हैं, तो शहरवासी को कितनी तवज्जो देते होंगे इसका आंकलन लगा सकते हैं।

मीडिया के माध्यम से कहना चाहूंगी सीएमओ साहब आप एक शासकीय सेवक हैं, अपने जिम्मेदारी से बचने का प्रयास न करें। एक जनप्रतिनिधि आपसे आपका हाल चाल स्थिति जानने फोन कॉल नहीं करेगा, शहर की परेशानियों समस्याओं को लेकर ही आपसे सम्पर्क करेंगे। जिन बातों को मैंने मीडिया के माध्यम से रखी है उस ओर ध्यान देते हुए शहर के विकास को समय देंगे, अन्यथा कोंडागांव महिला कांग्रेस इन्ही मुद्दों को लेकर पालिका का घेराव करेगी, जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका सीएमओ की होगी।


अन्य पोस्ट