प्रतापपुर में छोटे पांव मजबूत कदम का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,14 जनवरी। छोटे पांव मजबूत कदम ने छठवें साल मकर सक्रांति पर कपड़ा मेला का आयोजन किया। प्रतापपुर में श्री अग्रसेन भवन के पास हुए इस आयोजन में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कपड़े और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
छोटे पांव मजबूत कदम ने 2020 में अनूठी पहल की शुरूआत की थी और लगातार छठवें साल मकर सक्रांति पर कपड़ा मेला का आयोजन श्री अग्रसेन भवन के पास किया। इसके तहत संस्था द्वारा आम लोगों से अपील की जाती है कि उनके पास जो भी जरूरत से ज्यादा है, उनके पास छोड़ दें ताकि जरूरतमंदों में इनका वितरण किया जा सके।
हर साल लोग बढ़-चढक़र इस मेला में भाग लेते हैं तथा बड़ी संख्या में कपड़े,ग्राम कपड़े देते हैं। छठवें साल भी सहयोग के तौर पर मिले कपड़ों और गर्म कपड़ों का वितरण जरूरतमंदों में किया गया जो नगर के साथ दूर दूर के गांवों से आए थे।
छोटे पांव मजबूत कदम के संयोजक राकेश मित्तल ने बताया कि मकर सक्रांति पर्व पर दान की परंपरा है। हम इस पर्व पर पिछले छह सालों से जरूरतमंदों की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर आज सैंकड़ों कपड़ों और कंबलों के साथ अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया है। संस्था का यह छठवां वर्ष है, जो उपलब्धियों से भरा है।छह वर्षों में जनसहयोग से हजारों स्कूली बच्चों को स्वेटर, जूते-चप्पल,बुजुर्गों और महिलाओं को कंबल, स्कूली बच्चों को छाते, स्लेट, पेंसिल, कॉपियां, पेन, पेंसिल, रबर, कटर व अन्य सामग्री का वितरण किया है। संस्था द्वारा जरूरतमंदों को अन्य कई तरह से भी मदद की जा रही है,पढ़ाई लिखाई हो या जनसहयोग से घर बनाने का काम।संस्था द्वारा गरीबों को खाना खिलाने की शुरुआत भी की गई है।
राकेश मित्तल ने कहा कि छोटे पांव मजबूत कदम पूरी तरह से जनसहयोग पर आधारित है और लोगों के सहयोग से हम निरंतर जनसेवा के काम करते रहेंगे।
छोटे पांव मजबूत कदम के सक्रांति मेला के दौरान नगर के व्यवसायी परिवार ने अपनी माता स्व रामपति देवी मित्तल के जन्म दिन पर भंडारा का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमएस धुर्वे,गोपाल श्रीवास्तव,अनिल मित्तल,राकेश मित्तल, धर्मेंद्र श्रीवास्तव,उमेश जायसवाल,अजय मित्तल, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,13 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, नगर पालिका चुनाव में आरक्षण नीति के विरोध राजपुर के गाँधी चौक में पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा वृहद आंदोलन करते हुए धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई थी, वहीं प्रदर्शन के बाद चक्काजाम के लिए आगे आ रहे प्रदर्शनकरियों और पुलिस के बीच काफी झूमाझटकी भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चक्काजाम करने से रोक दिया। पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आमसभा व धरना प्रदर्शन के बाद राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है, ऐसे में आरक्षण नीति का विरोध करते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा वृहद आंदोलन किया जा रहा है। सोमवार को पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा राजपुर के गांधी चौक में आरक्षण नीति के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं एनएच 343 में चक्काजाम आयोजित किया गया था।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी। धरना प्रदर्शन के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में 52 फीसदी पिछड़ा वर्ग के लोगों के आरक्षण होने के बाद भी चुनाव के वर्तमान आरक्षण में पिछड़ा वर्ग के लोगों की उपेक्षा की गई। संविधान में जब सभी वर्गों को उनकी संख्या के आधार पर आरक्षण दिया गया है उसमें ओबीसी वर्ग को छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा संभाग में उपेक्षित किया जा रहा है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, नगर पालिका चुनाव एवं सरकारी नौकरी में आरक्षण नहीं मिलने से ओबीसी मोर्चा के लोग बेहद आक्रोशित हैं और सभी एकजुट हो गए हैं। उन्होंने आरक्षण नहीं तो वोट नहीं कि नारा लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया और सरकार को जगाने का प्रयास किया।
ओबीसी मोर्चा के लोगों ने कहा कि उन्हें सिर्फ कागजों में आरक्षण दिया गया है, वास्तविक तौर पर आरक्षण का लाभ दिया ही नहीं जा रहा है। लगभग 3 घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने एनएच 343 में चक्काजाम के लिए सडक़ पर उतरे पुलिस ने पहले से ही लगाए गए बैरिकेड पर उन्हें रोक लिया। पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी। पुलिस ने पहले से ही गांधी चौक पर बैरिकेड्स लगा दी थी ताकि प्रदर्शनकारी एनएच 343 पर चक्काजाम न कर सके। पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा सभा स्थल पर आमसभा के बाद जैसे ही वे चक्काजाम के लिए सडक़ पर उतरे वैसे ही पुलिस ने पहले से ही लगाए गए बैरिकेट्स पर उन्हें रोक लिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच काफी धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।
अन्तत: पुलिस ने धरना स्थल से सुरेश सोनी पुरनचंद जायसवाल राजकुमार सोनी संतोष सोनी एवं विभु जायसवाल को अपने पुलिस वाहन में बैठकर थाने ले गए। प्रदर्शन के दौरान पिछड़ा वर्ग के सोनी समाज यादव समाज कुर्मी समाज नाई समाज धोबी समाज सौंडीक समाज पनिका समाज कश्यप समाज मुस्लिम समाज सहित अन्य समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आमसभा व धरना प्रदर्शन के बाद राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छग के निकाय चुनाव 2025 में छग के ओ.बी.सी. वर्ग के लोगों को आरक्षण प्रदान नहीं किये जाने से ओ.बी.सी. वर्ग के लोगों का संवैधानिक मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। जिससे ओ.बी.सी. वर्ग काफी व्यथित हैं। ओ.बी.सी. वर्ग के लोगों को भारतीय संविधान के अनुसार पूर्ववत आरक्षण प्रदान किया जाना आवश्यक है। जिस पर पुन: विचार किया जावे। जिससे ओ.बी.सी. वर्ग भी निकाय चुनाव में अपना भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। पूरे देश एवं प्रदेश में ओ.बी.सी. वर्ग की आबादी लगभग 50 प्रतिशत है। इसके बाद भी उन्हें संविधान के अनुसार निकाय चुनाव में आरक्षण न देकर उन्हें उनके संवैधानिक एवं मौलिकि अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने राज्यपाल से छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव 2025 में ओ.बी.सी. वर्ग के संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों को ध्यान में रखते हुये आरक्षण पर पुन: विचार करने की माँग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही/भटगांव, 13 जनवरी। सूरजपुर जिला के नगर पंचायत जरही में करोड़ों रुपए की अनियमितता के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय एवं सरगुजा कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए है।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत जरही में वर्ष 2020 से 2023 तक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियम विपरीत तरीके से करोड़ों रुपए की राशि का गबन एवं अनियमितता करने के संबंध में डॉ. डी.के. सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा शिकायत की गई थी।
डॉ. डी.के. सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता के आरोप के अनुसार नगर पंचायत जरही में वर्ष 2020 से 2023 तक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियम विपरीत तरीके से करोड़ों रुपए की राशि का गबन एवं घोटाला करने का आरोप लगाते हुए 19 दिसंंबर 2024 को एक शिकायत आवेदन मय दस्तावेजों के साथ आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया,जिसमें यह लेख किया गया कि नगर पंचायत जरही में वर्ष 2020 से 2023 तक नगर पंचायत अधिकारी श्री ओझा एवं शशांक दुबे के द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने लोगों को भुगतान किया गया जिसमें भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया तथा फर्जी बिल वाउचर लगाकर करोड़ों रुपए की शासकीय राशि का गबन किया गया जिसके संबंध में सूचना के अधिकार के तहत नगर पंचायत जरही के कार्यालय से दस्तावेज प्राप्त किया गया उक्त दस्तावेज के आधार पर 4 जनवरी 2022 से लेकर दिनांक 23 फरवरी 2023 तक लगभग 2,62,59,327/- रुपए का भुगतान किया गया।
जरही नगर पंचायत के सीएमओ श्री ओझा एवं शशांक दुबे के द्वारा नियम विपरीत तरीके से 2020 से 2023 तक करोड़ों रुपए की फर्जी भुगतान अपने लोगों को किया गया जिनके संबंध में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत दस्तावेज प्राप्त कर दस्तावेज सहित शिकायत आवेदन माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय को एवं कमिश्नर सरगुजा संभाग को प्रेषित किया गया था।
आरोप है कि जरही नगर पंचायत के सीएमओ श्री ओझा एवं शशांक दुबे के द्वारा शासकीय राशि का भुगतान बिना किसी आधार और बिना किसी कार्य के किया गया है जिसकी विधिवत जांच कराए जाने की मांग की गई है तथा जरही नगर पंचायत के सीएमओ श्री ओझा एवं शशांक दुबे एवं संलग्न लोगों के विरुद्ध शासकीय राशि का गबन करने के संबंध में अपराध पंजीबद्ध कराए जाने का निवेदन किया गया जिसके आधार पर प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली के सेक्शन ऑफिसर केसर महादेव शर्मा के द्वारा दिनांक 27 दिसंबर 2024 को मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के द्वारा दिनांक 24 दिसंंबर 2024 को कलेक्टर सूरजपुर को शिकायत प्रकरण का नियमानुसार निराकरण करते हुए की गई कार्यवाही से कार्यालय को अवगत कराने का आदेश दिया गया है।
रेंवटी चौकी में ग्रामीण ने की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,12 जनवरी। सूरजपुर जिला के ग्राम गोविंदपुर में पदस्थ पटवारी द्वारा शराब के नशे में एक ग्रामीण के साथ दुव्र्यवहार और अनियमितता का मामला सामने आया है। आरोप है कि पटवारी ने ऋण पुस्तिका देने के बदले 20 हजार रुपए की मांग की और पैसे न देने पर ग्रामीण को कार्यालय से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इस मामले की शिकायत पीडि़त ग्रामीण रोहित रजक ने रेंवटी चौकी में की है।
घटना शुक्रवार शाम की है, जब ग्राम गोविंदपुर निवासी रोहित रजक अपने साथी के साथ पटवारी कार्यालय में ऋण पुस्तिका लेने पहुंचे थे। रोहित रजक के आरोप के अनुसार पटवारी मोगेंद्र सिंह शराब के नशे में थे और उन्होंने ऋण पुस्तिका देने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की। जब रोहित ने पैसे देने से इंकार किया, तो पटवारी ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें धक्का दे दिया और कार्यालय से बाहर निकाल दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि गोविंदपुर पटवारी कार्यालय में शाम के समय शराब पीने और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों का चलन हो चुका है। पटवारी मोगेंद्र सिंह अक्सर एक दलाल के साथ काम करता है, जो ग्रामीणों से फौती, नामांतरण, नक्शा दुरुस्त करने जैसे कामों के लिए रिश्वत मांगता है। ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी बिना रिश्वत के कोई सरकारी काम नहीं करता और उसे बिना पैसे के कोई कार्य नहीं किया जाता।
इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पटवारी मोगेंद्र सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और घूसखोरी व नशाखोरी की गतिविधियों पर कड़ी रोक लगाई जाए।
रेंवटी चौकी प्रभारी ने मामले की पुष्टि की और कहा कि जांच की जा रही है। यदि पटवारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ललिता भगत ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की बात कही और कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
विश्रामपुर,12 जनवरी। पुलिस ने गांजा के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार जयनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर गुमगरा से हर्राटिकरा होते हुए विश्रामपुर की ओर जाने वाले है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम कोरया में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित हरिशंकर पाण्डेय व देवकुमार साहू दोनों निवासी ग्राम गुमगरा, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा को पकड़ा। उनके कब्जे से 8 किलो 30 ग्राम गांजा जब्त किया गया जिसकी कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रूपये है।
मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त कर धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,11 जनवरी। बिश्रामपुर क्षेत्र संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) यूनियन के द्वारा लगातार आंदोलन के बाद अन्तत: कल गायत्री भूमिगत खदान में कार्यरत ठेका मजदूरों का लम्बित बोनस अड़तीस लाख छत्तीस हजार नौ सौ इन्क्यावन रूपए तथा जनवरी 2023 से जून 2023 तक छ: माह का एरियर्स राशि- चौबीस लाख सत्ततर हजार आठ सौ चौवन रुपये का भुगतान गायत्री खदान के ठेकेदार गेनवेल कंपनी के द्वारा किया गया। इससे ठेका मजदूरों में व्यापक हर्ष का माहौल है।
ठेका मजदूरों ने कहा कि सारे ठेका मजदूर एटक यूनियन के साथ है, एटक हमेशा ठेका मजदूरों के वेतन सुविधाओं के लिए संघर्ष करता है।
ज्ञात हो कि कोल इंडिया का द्वारा ठेका मजदूरों को सालाना बोनस 8.33 भुगतान करने का निर्णय लिया गया था, जिसके बाद बिश्रामपुर क्षेत्र में एटक यूनियन के द्वारा ठेका श्रमिकों को बोनस भुगतान कराने लगातार संघर्ष किया गया। एक माह पहले केतकी खदान के लगभग 250 ठेका मजदूरों को चौबीस लाख छब्बीस हजार एक सौ बासठ रूपए बोनस राशि का भुगतान किया गया।
कामरेड अजय विश्वकर्मा ने बताया कि ठेका श्रमिकों को बोनस भुगतान कराने का श्रेय एटक यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष हीरालाल, क्षेत्रीय सचिव .पंकज गर्ग एवं बिश्रामपुर एटक सभी कार्यकर्ता को जाता है। बोनस एरियर्स का भुगतान कराने में क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित आरजीके उपक्षेत्र प्रबंधन का सकारात्मक सहयोग रहा।
अजय विश्वकर्मा ने बताया कि एससीसीएल के सभी क्षेत्रो में ठेका मजदूरों को सालाना बोनस दिलाने का आंदोलन किया जा रहा है,कुछ क्षेत्रों में ठेका मजदूरों को बोनस भुगतान बोनस का भुगतान हुआ है, एटक यूनियन का संकल्प है कि जब तक एससीसीएल के एक-एक ठेका श्रमिकों का बोनस भुगतान नहीं होता है तब तक एटक यूनियन निरंतर आंदोलन करता रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 11 जनवरी। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के मनोरंजन गृह में साइबर सुरक्षा एवं सडक़ सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन एसईसीएल भटगांव क्षेत्र एवं जिला प्रशासन, सूरजपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया । कार्यशाला की अध्यक्षता महाप्रबंधक, भटगाँव क्षेत्र दिलीप बोबडे ने की। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर सूरजपुर एस. जयवर्धन तथा विशिष्ट अतिथि एवं विशेषज्ञ वक्ता के रूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर शामिल हुए।
सर्वप्रथम महाप्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। महाप्रबंधक ने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते इस कार्यशाला के आयोजन हेतु जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया एवं विश्वास जताया कि इससे क्षेत्र में साइबर सुरक्षा एवं सडक़ सुरक्षा का व्यापक प्रसार होगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सुरक्षा एवं सडक़ सुरक्षा के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए इनके अनुसरण की अपील की गई। कलेक्टर द्वारा इस विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला गया एवं इस आयोजन की सराहना की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर द्वारा विषय के विभिन्न तकनीकी पहलुओं की उदाहरण सहित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।
डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत तथा क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा सडक़ सुरक्षा विषय पर केंद्रित बहुत सुंदर क़व्वाली प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक, विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य सुहानी महिला समिति की अध्यक्षा एवं सदस्या तथा क्षेत्र के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में क्षेत्र की महिला कर्मचारियों एवं डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं की विशेष भागीदारी रही।
एटक ने महाप्रबंधक को लिखा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,9 जनवरी। डीएवी पब्लिक स्कूल में बच्चों की सुविधाओं में भारी कमी, स्कूल की अव्यवस्था एवं सामग्री खरीदने में हो रही गड़बड़ी के संबंध में संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के क्षेत्रीय सचिव पंकज कुमार गर्ग ने महाप्रबंधक बिश्रामपुर क्षेत्र को पत्र लिखकर व्यवस्था में सुधार करने हेतु कहा है।
पत्र में उल्लेख है कि कि डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर में सुविधाओं का व्यापक अभाव है, स्थाई एवं योग्य शिक्षकों की कमी, स्कूल में अव्यवस्था एवं डीएवी प्रबंधन की मनमानी की वजह से विद्यार्थी, अभिभावक काफी परेशान हैं। स्कूल हेतु सामग्री की खरीददारी में पारदर्शिता की कमी है, जिस हेतु सुधार की आवश्यकता है। योग्य स्थाई शिक्षकों भर्ती कराने हेतु उचित कार्रवाई की जाए। डीएवी स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त क्लास रूम एवं कम से कम 4-5 अतिरिक्त शौचालयों का तत्काल निर्माण आवश्यक है।
डीएवी स्कूल के मुख्य गेट में बने काऊ कैचर में आए दिन छोटे बच्चों का पर फंस जाने की वजह से बच्चे चोटिल हो रहे हैं जिसकी वजह से अभिभावकों की शिकायत बनी रहती है।
अत: तत्काल मुख्य द्वार को बच्चों के आवागमन के लायक बनाया जाए। डीएवी स्कूल के मुख्य द्वार से स्कूल बिल्डिंग के पोर्च एवं पीछे नर्सरी क्लास आवागमन मार्ग में बच्चो को बारिश एवं तेज धुप से बचने हेतु सेड निर्माण करवाया जाए।
स्कूल के नर्सरी,एल केजी,यू केजी क्लास के बच्चो के सुरक्षित आवागमन हेतु पूर्व की व्यवस्था अनुसार पीछे के गेट को खोला जाए।
स्कूल कैम्पस, खेल के मैदान, नालियों एवं शौचायलयों की साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए? एवं स्कूल कैम्पस के भीतर सभी मुख्य ड्रेन को कवर किया जाए।
स्कूल की सालाना फीस अन्य क्षेत्रों द्वारा संचालित स्कूलों की अपेक्षा अधिक है अत: फीस का पुनरावलोकन किया जाए!
स्कूल में वर्तमान में पेरेंट्स रिप्रेजेंटेटिव सिर्फ अधिकारियों को बनाया गयाहै, इसमें तत्काल परिवर्तन कर एसईसीएल से गैर अधिकारी वर्ग की महिला कर्मचारी/अभिभावक को पेरेंट्स रिप्रेजेंटिटिव बनाया जाये।डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल हेतु गुणवत्ता विहीन उच्च दर पर सामग्री खरीदी की शिकायत व्यापारियों एवं अभिभावकों द्वारा लगाए जा रहे है।यह सलाह है कि सामग्री खरीदी में पारदर्शिता के साथ नियमो का पालन किया जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 9 जनवरी। पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी की 31वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जनजाति गौरव समाज सरगुजा संभाग तथा माता राजमोहिनी देवी जनसेवा संस्थान के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। माता राजमोहनी देवी के गोविंदपुर स्थित समाधिस्थल में पुण्यतिथि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में जनजाति गौरव समाज सरगुजा संभाग के कार्यकर्ता व माता राजमोहिनी देवी जनसेवा संस्थान के अनुयाईयों द्वारा पुण्यतिथि पर संभाग स्तरीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया।
जनजाति गौरव समाज के प्रदेश महामंत्री रामलखन पैकरा ने माता राजमोहनी देवी को नमन करते हुए उनके द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए गए नशा मुक्ति अभियान को मिलकर आगे बढ़ाने की बात कही।
इस अवसर पर जनजाति गौरव समाज बलरामपुर जिलाध्यक्ष परमेश्वर सिंह, सूरजपुर जिलाध्यक्ष रघुवर भगत, दिनेश सिंह, शशिकला भगत जिलाध्यक्ष बलरामपुर महिला प्रभाग, कौशल्या एमसीबी सचिव, अमित सरुता, आदेश, लालसाय सिंह पावले, आलम आयाम, देवपाल सिंह पैकरा, तयती सिंह, सुखलाल पैकरा, बुधनराम सहित सैकड़ों अनुयाई व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही, 8 जनवरी। सूरजपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र के नगर पंचायत जरही में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में एकता, जागरूकता और स्वामी विवेकानंद के विचारों का प्रचार-प्रसार करना है। कार्यक्रम दुर्गा पंडाल परिसर में सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा।
इस महत्वपूर्ण आयोजन के मुख्य अतिथि संत शिरोमणि बभ्रुवाहन जी (गहिरा गुरु आश्रम, सामरबार) होंगे। उनके साथ मुख्य वक्ता के रूप में चंद्रशेखर वर्मा (कार्यकारी अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद, छत्तीसगढ़ प्रांत) उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति का कहना है कि इस सम्मेलन में हजारों हिंदू धर्मावलंबियों के शामिल होने की संभावना है, जिससे यह कार्यक्रम क्षेत्र का एक ऐतिहासिक आयोजन बन सकता है।
कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदु स्वामी विवेकानंद जी का जीवन और उनके विचार रहेंगे। स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन में भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के गौरव को पूरी दुनिया में फैलाने का कार्य किया। उनका संदेश आज भी युवाओं और समाज के लिए प्रेरणादायक है। सम्मेलन में उनके आदर्शों और उपदेशों पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी।
आयोजन सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें संतों और वक्ताओं का उद्बोधन होगा। स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर हिंदू समाज को मजबूत बनाने और समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, हिंदू समाज में एकता और धार्मिक मूल्यों को बनाए रखने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श होगा।
सामाजिक एकता का संदेश
इस सम्मेलन का उद्देश्य केवल धार्मिक नहीं है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना भी है। स्वामी विवेकानंद ने हमेशा धर्म को समाज की सेवा का माध्यम बताया। उनके इन्हीं विचारों को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों को जोडऩे की कोशिश की जा रही है।आयोजन समिति ने सभी स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं। समिति के अनुसार, यह सम्मेलन न केवल हिंदू समाज के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
आतिशबाजी व ढोल-नगाड़े से स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 6 जनवरी। सूरजपुर भाजपा के मुरली मनोहर सोनी नए जिलाध्यक्ष घोषित किए गए। मुरली सोनी के भाजपा जिलाध्यक्ष घोषित होते ही मंचासीन अतिथियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। भाजपा कार्यालय में जमकर आतिशबाजी व ढोल नगाड़े के साथ नए जिलाध्यक्ष का अभिनंदन स्वागत किया गया।
संगठन महापर्व के कार्यक्रम के तहत नए जिलाध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया जिला भाजपा कार्यालय अटल कुंज में जिला चुनाव अधिकारी चंपा देवी पावले, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक भूलन सिंह पैकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल, पूर्व विधायक रजनी रविशंकर त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।
भाजपा के नए जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी पेशे से अधिवक्ता हंै तथा भाजपा में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1992 में बूथ अध्यक्ष के रूप में की। श्री सोनी भाजपा मंडल सूरजपुर के महामंत्री व अध्यक्ष के दायित्वों का निर्वहन कर चुके हंै। सरल व सौम्य छवि के मुरली सोनी अविभाजित सरगुजा में सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व सूरजपुर जिले में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वर्ष 2016 से लगातार सूरजपुर जिला भाजपा मे जिला महामंत्री का दायित्व निभा रहे थे। विधानसभा चुनाव 2023 मे प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव संयोजक बनाए गए थे जहाँ भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी को बड़ी जीत मिली थी।
आखिरकार मुरली सोनी के नाम पर लगी मुहर
भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है । लेकिन श्री सोनी हमेशा शांत व लो-प्रोफाइल रहने वाले व्यक्ति माने जाते हैं। उनकी सहजता ही उनके चयन का मुख्य आधार बनी और आखिरकार मुरली सोनी के नाम पर संगठन ने अपना मुहर लगाया। मुरली सोनी को लंबे समय तक संगठन के विभिन्न पदों पर काम करने का अनुभव है। लगातार दो अलग-अलग जिलाध्यक्षों की टीम मे काम करने के बावजूद उन्हें कभी असहजता महशूस नहीं हुई।
संगठन की कठिन से कठिन चुनौतियों को सहजता से हल करने वाले मुरली भाजपा संगठन की पहली पसंद बनकर उभरे और सूरजपुर भाजपा की कमान उनके हाथों सौंपी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही/भटगांव, 5 जनवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) द्वारा सम्मान किया गया।
एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की भटगांव 1 और 2 भूमिगत खदान के दिनाँक 31 दिसंंबर 2024 से सीटीओ के आभाव में बंद होने के संकट से निजात व श्रमिकों के विस्थापन की समस्या को दूर करने के फलस्वरूप भटगांव 1 और 2 खदान फिर से प्रारंभ हो सकी। इस निमित्त 4 जनवरी को एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में संजय सिंह कंपनी सुरक्षा समिति सदस्य एसईसीएल की अगुआई में भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ,छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों/ सदस्यों द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का भव्यता के साथ स्वागत किया।
संगठन की ओर से संजय सिंह व सुरजन प्रजापति ने नावापारा भूमिगत खदान भी जो कि सीटीओ के कारण विगत 1 वर्ष से बंद है को प्रारंभ की पहल के स्वागत उद्गार से साधुवाद ज्ञापित किया। साथ ही मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने अभिवादन स्वरूप बीएमएस के सत्कार के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की और भविष्य में होने वाले नगर पंचायत चुनावों में संगठन से सहयोग की अपेक्षा की।
कार्यक्रम में संगठन की ओर से जगन्नाथ शर्मा, अशोक गुप्ता, कमल कुमार सक्सेना, प्रताप सिंह मरावी, राजेन्द्र सिंह, अविनाश प्रधान, विनीत देवांगन व अन्य प्रमुख कार्यकता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 31 दिसंंबर। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय निरामय कार्यक्रम अन्तर्गत टीबी का सघन खोज अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्नेह सम्बल वृद्धाश्रम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि स्नेह सम्बल वृद्धाश्रम तिलसीवां जिला सूरजपुर में वृद्धजन यहां रहकर गुजर-बसर करते हुए अपना सकुशल जीवन यापन करते हैं। यह केन्द्र समाज कल्याण विभाग सुरजपुर एवं समाज सेवा संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा के द्वारा संचालित है। पिरामल फाउंडेशन छत्तीसगढ़ इस केन्द्र लिए स्वास्थ्य विभाग से एडवोकेसी कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष रूप से प्रयत्नशील रहती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपीलदेव पैकरा और जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. जे एस आर सरूता उपस्थित होकर लोगों का हालचाल पूछा। स्वास्थ्य सेवाएं एवं समस्याओं पर चर्चा की।
वृद्धाश्रम की अधिक्षिका पायल गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू के निर्देशन मे सभी लोगों का टीबी के लिए बलगम जांच हो चुकी है। वृद्धाश्रम में निवासरत किसी भी व्यक्ति को टीबी की पुष्टि नहीं हुई है। अथवा सभी लोग टीबी के संक्रमण से मुक्त है। जब- जब टीबी का जांच होता है तो उसके साथ ही साथ सुगर बीपी आदि की भी जांच हो जाती है।
एएनएम ममता पैकरा ने बताया कि माह में दो बार इस केन्द्र में आकर लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या के विषय में जानकारी ले दवा उपलब्ध कराते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपीलदेव ने कहा कि नि-क्षय निरामय कार्यक्रम का सौ दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान में सभी का सहयोग लेना है। शासकीय और गैर शासकीय संस्थाओं से बेहतर समन्वय स्थापित कर सम्पूर्ण रूप से सूरजपुर को टीबी मुक्त जिला बनाना है। जहां भी लगे कि मेरी आवश्यकता है मुझे जानकारी दे मैं स्वयं उस स्थान और संस्थान में जाऊंगा।
जैसा कि आज पिरामल फाउंडेशन ने मुझे इस वृद्धाश्रम के विषय में बताया। और यहां आने पर एक एक कक्ष को हमलोगों ने देखा इससे लोगों का मनोबल बढ़ता है। कार्य की अभिरुचि जगती है। लोगों में विश्वास बढ़ता है कि स्वास्थ्य विभाग हमारे साथ हमारी समस्याओं के समाधान के लिए हमारे साथ खड़ा है ।
जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. जे एस आर सरूता ने कहा कि बुढ़ापा कोई बिमारी नहीं है। एक दिन इस अवस्था से सबको गुजरना है। इस लिए सभी को प्रसन्नचित्त होकर जीवन जीना चाहिए। यदि किसी को समस्या है तो उसका समाधान भी है। मधुर वाणी और व्यवहार से दिल जीता जा सकता है। पिरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र तिवारी ने कहा कि टीबी की जांच इस लिए करायी जा रही है कि संक्रमित व्यक्ति का पहचान हो सके। जांच में किसी को टीबी नहीं निकाला तो खुशी की बातें है । उक्त व्यक्ति को विश्वास बढ़ेगा की मुझे टीबी नहीं है। इस लिए छिपाना नहीं चाहिए। टीबी की पुष्टि होने पर दवा खाएगा व्यक्ति ठीक-ठाक हो जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन पिरामल फाउंडेशन के राज नारायण द्विवेदी ने किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के अमृता राजवाड़े, मोहित राजवाड़े, देवन्ती साहू, भारती साहू, आकाश साहू सहित छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सभी स्टाफ उपस्थित थे।
सूरजपुर, 27 दिसंबर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा बैठक का आयोजन 27 दिसंबर को मंगल भवन में आयोजित किया गया था,जिसे अपरिहाय कारणों से निरस्त किया गया है। आगामी साधारण सभा बैठक की सूचना पृथक से दी जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 27 दिसंबर। भारत का गौरवशाली इतिहास रहा है। आन, बान और शान की रक्षा के लिए भारत देश के वीर बाँकुरे हमेशा सजग रहते हैं। दसवें गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्रों छ: साल के फतेह सिंह और नौ साल के जोरावर सिंह ने पराधीनता के बदले दीवार में चुनना पसंद किया। सच्चे मायने में ये हमारे वीर बाल रहे हैं और रहेंगे।
उनकी शहादत को समूचा विश्व आज नमन कर रहा है। उक्ताशय के विचार शासकीय कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य बृजलाल साहू ने महाविद्यालयीन सभागार में विद्यार्थियों के समक्ष व्यक्त किये।
वीर बाल दिवस पर भाषण प्रतियोगिता हुई। जिसमें बी.कॉम की छात्रा उपासना गोयल, बी.ए. की छात्रा संगीता यादव और रीता सिंह ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोजेक्टर के माध्यम से लघुवृत्त चित्र, छत्तीसगढ़ वंदना और राष्ट्रगान की मोहक प्रस्तुति भी हुई।
इस अवसर पर संदीप कुमार सोनी, पूजांजलि भगत, दिवाकर सेठी, टमलेश्वर राजवाड़े सहित विभिन्न संकायों की छात्राओं की सहभागिता सराहनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन राजनीति विज्ञान के विभाग प्रमुख पुनीत गुप्ता ने किया।
सूरजपुर, 26 दिसंबर। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा सूरजपुर में आज वीर बाल दिवस मनाया गया।
ज्ञात हो कि सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के चार बेटों को सामूहिक रूप से चार साहिबज़ादे कहा जाता है, इनमें साहिबज़ादे जोरावर सिंह और साहिबज़ादे फ़तेह सिंह भी शामिल हैं।
साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शहादत दिवस को विद्यालय प्रांगण में वीर बाल दिवस के रूप में बच्चों की उपस्थिति में मनाया गया। साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण भी छात्रों को यूट्यूब के माध्यम से दिखाया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, जिला सहायक संचालक रवि सिंह देव, शोभनाथ चौबे, विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार झा व विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहेे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 26 दिसंबर। सुशासन दिवस कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड सूरजपुर के ग्राम पंचायत रामनगर में सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखंड मिशन प्रबंधन इकाई सूरजपुर के सहयोग से महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी , कलेक्टर एस. जयवर्धन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश नंदिनी साहू द्वारा इंदु राजवाड़े को 2 लाख का मुद्रा लोन का चेक प्रदान किया गया।
इसी कार्यक्रम में पूजा आजीविका स्वयं सहायता समूह नयनपुर को 3 लाख का बैंक लोन का चेक प्रदान किया गया, तथा मनीषा मानिकपुरी के पति की मृत्यु रोड दुर्घटना में हुई थी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत नॉमिनी मनीषा मानिकपुरी को 2 लाख का चेक प्रदान किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 25 दिसंबर। सूरजपुर के रामनगर में जिला स्तरीय सुशासन दिवस को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र को नमन करते हुए, माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात अटल जी की कविता का पाठ भी किया गया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखंड मिशन प्रबंधन इकाई सूरजपुर के सहयोग से इंदु राजवाड़े को 2 लाख का मुद्रा लोन का चेक प्रदान किया गया। इसी कार्यक्रम में पूजा आजीविका स्वयं सहायता समूह नयनपुर को 3 लाख का बैंक लोन का चेक प्रदान किया गया, तथा मनीषा मानिकपुरी के पति की मृत्यु रोड दुर्घटना में हुई थी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत नॉमिनी मनीषा मानिकपुरी को 2 लाख का चेक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में 4729 अप्रारंभ प्रधानमंत्री आवास को एक साथ शुभारंभ करने के लिए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधि विधान से सामूहिक भूमिपूजन कराया गया। जिसे शीघ्र ही शुरू कर मूर्त रूप दिया जाएगा।
इस अवसर पर जानकी स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) द्वारा 100 शटरिंग प्लेट (लोन के माध्यम से) उपलब्ध कराया गया है। जिसका उद्देश्य स्व सहायता समूह की दीदियों को निर्माण के क्षेत्र में आगे लाना है। जिले में 27000 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये निर्माण संबंधित उत्पाद की बड़े पैमाने पर आवश्यकता है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनके कुशल नेतृत्व क्षमता और सुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। वो कवि, सम्पादक, एक दूरदर्शी राजनीतिज्ञ होने के साथ साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। किसी एक व्यक्ति का उनके समान हर विधा में पारंगत होना आज सम्भव नहीं है।
उन्होंने आगे कहा -हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ उन्हीं की देन है, जो निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और जिस तरह छत्तीसगढ़ शासन सेवा भावना से जनता के हित को केन्द्र में रखकर निर्णय ले रही है, जिससे निश्चित ही हमारा प्रदेश समावेशी विकास करेगा।
इस कार्यक्रम में प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह,बाबूलाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सत्य नारायण जायसवाल, राजेश महलवाला, कुलदीप बिहारी, कलेक्टर एस. जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम शिवानी जायसवाल व अन्य मौजूद थे।
सूरजपुर, 24 दिसंबर। खाद्य एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीम के अधिकारियों द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। गौरतलब है कि कलेक्टर एस जयवर्धन के नेतृत्व में जिले में अवैध धान को लेकर कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में बलंगी से 62 बोरी वजन लगभग 25 क्विंटल अवैध धान रात्रि में राजेश जायसवाल द्वारा लाया जा रहा था। खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए राजेश जायसवाल से उक्त अवैध धान की जब्ती की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 22 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्टर एस जयवर्धन एवं जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में विकासखण्ड रामानुजनगर के पतरापाली में विद्यालय में क्विज, रंगोली, मेंहदी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
प्रतियोगिता का निरीक्षण मुख्य अतिथि दीपक पटेल, जनप्रतिनिधि शशांक दुबे,उपेन्द्र यादव एवं संकुल समन्वयक जीडी सिंह द्वारा किया गया। बच्चों के द्वारा आकर्षक चित्र, मेहंदी एवं रंगोली बनाई गई। साथ ही क्विज प्रतियोगिता से बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सुशासन के प्रति जागरूकता फैलाना और सरकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को रचनात्मक रूप से प्रदर्शित करना था। इस पहल ने न केवल उनके सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित किया, बल्कि उनके हुनर और सृजनात्मकता को भी सामने लाने का अवसर प्रदान किया।
शिक्षक योगेश साहू के पुत्र दिव्यांश साहू के जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय में न्योतभोज का वितरण किया गया साथ ही सभी बच्चों को पेन और कॉपी का भी वितरण किया गया। जनप्रतिनिधि शशांक दुबे ने कहा कि हमे आगे बढऩे का हमेशा प्रयत्न करना चाहिए कभी भी अपने को कम न समझे। इस प्रकार की गतिविधिया बच्चों को अधिक प्रोत्साहित करने एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आगे बढऩे का अवसर प्रदान करता है।
इस दौरान सभी प्रतियोगी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानपाठक बी आर हितकर, महेंद्र पटेल, अनिता सिंह, कृष्णकुमार यादव, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल, सरिता सिंह एवं छात्र छात्राये मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही,21 दिसंंबर। सूरजपुर जिले के जरही स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जरही में वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ। इस समारोह को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसईसीएल भटगांव जी एम प्रदीप कुमार और विशिष्ट अतिथि में कार्मिक प्रबंधक पी सी सेठी, अशोक गुप्ता, पूरन रजवाड़े, प्रताप सिंह मरावी, नारायण रजवाड़े सूरज सिंह राजपूत ने शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता विकेश जयसवाल ने की ।
स्थानीय विद्यालय के स्टाफ ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ कर स्वागत किया। साथ ही अतिथियों द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व कार्यक्रम में सहयोग करने वाले विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता कर रहे विकेश जयसवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग को सहयोग प्रदान करने वाले विद्यार्थियों का हमेशा सम्मान करने की परंपरा रही है, इसके साथ नियमित रूप से विद्यालय आने वाले व मंच संचालन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य फ्ऱिदा केरकेट्टा ने कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को सुधारने सहित विद्यालय के विकास के लिए विद्यालय के छात्रो और शिक्षकों को काम किया जाना चाहिए।
इस दौरान वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छात्राओं की ओर से रंगारंग प्रस्तुति भी दी गई।
शिक्षक दीपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक दीपेंद्र सिंह ,मनिंदर जायसवाल संतोष कुमार गुप्ता,लव कुमार,टेम प्रकाश ,अखिलेश पांडे,सुमित्रा दास,अरुण शर्मा,श्वेता तिवारी,रिया राय,ज्योति सिंह,सरिता तिवारी,सुशीला मिंज,अंजना बेक ,सिरिश कुशवाहा एवं पत्रकार मोहन प्रताप सिंह,पत्रकार शशी रंजन सिंह उपस्थित रहे।
राजापुर में जनसमस्या निवारण शिविर, सांसद ने ग्रामीणों से संवाद कर ली जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 दिसंबर। विकासखंड मैनपाट के ग्राम राजापुर में शुक्रवार को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन सप्ताह 2024 के तहत शासन के निर्देशानुसार प्रशासन गांव की ओर अभियान को बढ़ावा देते हुए शिविर में ग्रामीण हितग्राहियों को उनके पूर्व में लिए गए आवेदन के मांग अनुरूप हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही शिविर में भी आवेदन मांगों और समस्याओं के संबंध में आवेदन लिए गए।
राजापुर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही कलेक्टर विलास भोसकर, सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, रजनीश पांडेय, सेतराम बड़ा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांसद चिंतामणि महाराज ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं और शिविर के माध्यम से प्रशासन आपके पास आ रहा है जिससे आपकी समस्याओं का निराकरण आपके गांव में ही किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का जरूर लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को पूरा कर रही है। अपने वादे के अनुसार योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर किसानों को लाभ दिया जा रहा है, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूक बने। शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं चलाई जा रही है जो युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में मदद करेंगी। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अब सरगुजा में हवाई सेवा की शुरुआत हो चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार। प्रधानमंत्री श्री मोदी की परिकल्पना अनुसार हवाई चप्पल पहनने वाले भी अब हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे।
हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण
शिविर में सांसद चिंतामणि द्वारा 50 से ज्यादा हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने सीधे ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना और उनके निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया। शिविर में सांसद द्वारा 6 हितग्राहियों को खाद्य विभाग अंतर्गत राशनकार्ड, 10 हितग्राहियों को राजस्व विभाग अंतर्गत ऋण पुस्तिका और 6 हितग्राहियों को कृषि विभाग अंतर्गत सिंचाई पंप का वितरण किया गया।
इसी तरह स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 7 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 3 हितग्राहियों को मत्स्य विभाग अंतर्गत जाल, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 8 गर्भवती माताओं की गोदभराई एवं 10 शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 20 दिसंंबर। सूरजपुर जिले के सिलफिली शासकीय महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर विद्यार्थियों ने प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाई है। गैर-राजनीतिक संगठन आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा और संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा और सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी समस्याएं सामने रखीं।
विद्यार्थियों ने बताया कि महाविद्यालय में 400 छात्र-छात्राओं के लिए मात्र दो शौचालय हैं, जबकि जिले के अन्य महाविद्यालयों में चार शौचालय उपलब्ध हैं। पुस्तकालय की स्थिति भी बेहद खराब है, जो केवल एक घंटे के लिए खुलता है और वह भी नियमित रूप से उपलब्ध नहीं है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू होने के बावजूद अब तक विद्यार्थियों को परिचय पत्र और ग्रंथालय परिचय पत्र नहीं दिए गए हैं। पुस्तकालय की सुविधाएं भी एक घंटे से अधिक समय के लिए नहीं मिल रही हैं।
खेलकूद के मैदान की स्थिति पर सवाल उठाते हुए छात्रों ने बताया कि पहले मैदान को जंगल की तरह छोड़ दिया गया था, और विरोध के बाद इसे खेत में बदला गया। इसके बावजूद मैदान में खेलकूद असंभव है और जुताई के कारण छात्रों को चोट लगने का खतरा है। मैदान में स्थित कुएं पर ढक्कन न होने के कारण सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई।
साइकिल स्टैंड का निर्माण अब तक नहीं किया गया है, जबकि इसका शुल्क लिया गया है। वार्षिकोत्सव का आयोजन भी सही ढंग से नहीं किया गया और शैक्षणिक भ्रमण भी आयोजित नहीं किया गया।
समय सारिणी में खामियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए विद्यार्थियों ने कहा कि एनईपी टाइम टेबल में खेलकूद पीरियड लिखा गया है, लेकिन मैदान की स्थिति को देखते हुए यह व्यवहारिक नहीं है। महाविद्यालय कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार और गलत भाषा के प्रयोग के आरोप भी लगाए गए हैं।
विद्यार्थियों ने प्रबंधन से मांग की है कि 10 दिनों के भीतर खेलकूद के मैदान को ठीक किया जाए और 15 जनवरी तक सभी छात्रों को परिचय पत्र सौंपे जाएं। इसके अलावा पुस्तकालय की सुविधा नियमित की जाए और अन्य समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सभी मुद्दों पर उचित समाधान का आश्वासन दिया है। विद्यार्थियों ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समय सीमा में उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 20 दिसंबर। हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ मदिरा जब्त कर एक आरोपी को आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया। आबकारी वृत सूरजपुर अंतर्गत ग्राम आदर्श नगर विश्रामपुर थाना विश्रामपुर निवासी देवेंद्र सोनवानी के कब्जे से 8 लीटर हाथभट्टी निर्मित कच्ची महुआ मदिरा बरामद कर जब्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 20 दिसंबर। विकासखण्ड रामानुजनगर के माध्यमिक शाला पतरापाली के 80 बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने अमृतधारा के बारे में जानकारी प्राप्त की।
बच्चों को पर्यटन स्थल अमृतधारा के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षक योगेश साहू ने बताया कि अमृतधारा जलप्रपात नवीन गठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के मनेन्द्रगढ़ तहसील के ग्राम लाई के समीप स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। अमृतधारा जलप्रपात हसदेव नदी पर स्थित है, लगभग 190 फीट ऊँचा और 15 फीट चौड़ा है, जहाँ भगवान् शिव का प्राचीन मंदिर स्थित है। यह क्षेत्र पांचवी अनुसूची के अंतर्गत है, जहाँ पंडो, गोंड़, बैगा, चेरवा आदि जनजातियां निवासरत है। यह झरना इस स्थान के आसपास हर साल एक प्रसिद्ध मेला आयोजित किया जाता है।
इस मेले की शुरुआत 1936 में कोरिया राज्य के राजा रामानुज प्रताप सिंहदेव ने की थी। यह मेला महाशिवरात्रि के त्यौहार के अवसर पर लगता है और मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं।
90 फीट की ऊंचाई से गिरता है पानी अमृतधारा जलप्रपात में पानी 90 फीट की ऊंचाई से गिरता है, इतनी ऊंचाई से गिरती जलधारा की दुधिया अनुपम छटा देखते ही बनती है। आस पास के घने जंगल के बीच बना यह जलप्रपात मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है।
जलप्रपात के समीप जनजातियों से बसे गांव का नाम भी अमृतधारा है, इस जलप्रपात का पुराना नाम विसवाही था जिसे बाद में कोरिया रियासत के राजा ने अमृतधारा नाम दिया। अमृतधारा जलप्रपात में साल भर पर्यटक और सैलानी आते है, जो यहां की मनमोहक दृश्य का आनंद उठाते है। अमृतधारा जलप्रपात का मनोहारी प्राकृतिक सौंदर्य किसी को भी अपनी और बरबस आकृष्ट करने में सक्षम है। जो भी यहां इसकी मनोरम छटा को देखता है, वह यहां के सौंदर्य के प्रति आकर्षित होकर रह जाता है।
अमृतधारा की जानकारी पाकर बच्चे काफी उत्साहित हुए। बच्चे शिक्षक के द्वारा बताए गए स्वरूप का भौगोलिक स्थिति स्वयं देख एवं जाँचा। साथ ही शैक्षणिक भ्रमण शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ बच्चों में व्यक्तित्व विकास, सामाजिकता एवं समरसता का संदेश प्रदान करता है। शैक्षणिक भ्रमण में प्रधानपाठक बी आर हितकर, संकुल समन्वयक जीडी सिंह, अनीता सिंह, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल एवं रसोईयो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।