सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 1 जुलाई। विकासखण्ड में शिक्षक साझा मंच के द्वारा मंगल भवन से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक रैली निकाल मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय के नाम तहसीलदार प्रियंका टोप्पो को अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान सुरेंद्र दुबे,अमरनाथ चौबे,जितेंद्र प्रताप सिंह,तरुण कुमार सिंह,प्रमोद दुबे,अवध बिहारी सिंह,कुलदीप सिंह,महेश प्रजापति,श्याम सिंह,दिल मोहम्मद अंसारी, इंदुपति सोनवानी,कौशल्या सिंह सहित काफी संख्या में शिक्षक संघ उपस्थित थे।
सौंपे गए उक्त ज्ञापन में कहा गया है कि माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर, वा 261/2023 डबल बेंच के बीते वर्ष फरवरी को पारित निर्णय अनुसार सोना साहू, शिक्षक पंचायत/शिक्षक एल. बी. को पंचायत व शिक्षा विभाग की पूर्व सेवा अवधि की गणना कर एरियर्स सहित क्रमोन्नत वेतनमान भुगतान किया गया है। इसी तर्ज पर, प्रदेश के सभी पात्र शिक्षक एल.बी. संवर्ग के लिए एरियर्स सहित क्रमोन्नत वेतनमान भुगतान हेतु जनरल आर्डर जारी किया जाए। व शिक्षक एल. बी. संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना कर पेंशन व अन्य लाभ प्रदान किए जाए।
साथ ही पदोन्नति में बीएड प्रशिक्षण की अनिवार्यता को शिथिल किया जाए। पूर्व की भांति शिक्षक से व्याख्याता एवं व्याख्याता से प्राचार्य पदोन्नति के लिए बीएड प्रशिक्षण की अनिवार्यता शिथिल कर, डी. एड. प्रशिक्षित शिक्षक संवर्ग को भी पदोन्नति हेतु अवसर प्रदान किया जाए। साथ ही, प्राचार्य के सीधी भर्ती के 10 फीसदी पदों को विभागीय परीक्षा लेकर तत्काल भरा जाए। इसके अलावा वर्तमान में हुए युक्तियुक्तकरण में व्यापक विसंगतियां हैं, अत: दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। इन व्यापक विसंगतियों को देखते हुए पूर्व में अगस्त माह में जारी नियम के तहत हुए विद्यालय एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को तत्काल निरस्त किया जाए। युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया सेटअप 2008 के विपरीत है। विद्यालयों में 31मार्च 2008 में वित्त विभाग द्वारा स्वीकृत पद के अनुरूप युक्तियुक्तकरण किया किए गए के अनुसार मांग की है।