सूरजपुर

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, गोंगपा का चक्काजाम, विधायक का पुतला फूंका
19-Jun-2025 9:29 AM
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, गोंगपा का चक्काजाम, विधायक का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 18 जून। चन्दोरा थाना अंतर्गत भेडिय़ा गांव में शासकीय भूमि पर हुए कथित अतिक्रमण को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) ने मंगलवार को उग्र प्रदर्शन किया। अम्बिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर दो घंटे तक चक्काजाम किया गया, जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह का पुतला दहन कर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कई बार आवेदन देने के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

गोंगपा पदाधिकारियों का कहना है कि भेडिय़ा गांव की शासकीय भूमि, जो साप्ताहिक हाट से सटी हुई है, उस पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर लिया है। इस संबंध में प्रशासन को पूर्व में कई बार आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे गुस्सा भडक़ गया।

जल-जंगल-जमीन की लड़ाई हमारी पहचान- रितु पेंद्राम

गोंगपा युवा मोर्चा की प्रदेश महासचिव रितु पेंद्राम ने कहा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हमेशा से जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ती आई है। जब बार-बार मांग करने के बावजूद हमारी बातों को अनसुना किया गया, तो हमें सडक़ पर उतरना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निश्चित समयसीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी जिला कार्यालय का घेराव करेगी।

आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त

घटना की सूचना मिलने पर चन्दोरा थाना क्षेत्र की रेवटी चौकी अंतर्गत अधिकारियों की टीम, जिसमें प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत, एसडीओपी, आरआई, पटवारी सहित पुलिस बल शामिल था, मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी और आश्वासन दिया कि बारिश समाप्त होने से पूर्व कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।


अन्य पोस्ट