सूरजपुर

कोयला खनन परियोजना: ग्रामसभा में प्रभावितों ने मांगी नौकरी
06-Jun-2025 10:20 PM
कोयला खनन परियोजना: ग्रामसभा में प्रभावितों ने मांगी नौकरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 6 जून। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में विकासखण्ड भैयाथान के भास्करपारा कोयला खनन परियोजना अंतर्गत प्रभावित ग्राम खाड़ापारा, दनौलीखुर्द, केवरा में पुनर्वास व पुनव्र्यवस्थापन को लेकर प्रकाश इंडस्ट्रीज के द्वारा दिये गए आकड़ों के तहत जमीन अधिग्रहण किये गए व परिवारों की संख्या को लेकर शुक्रवार को तीनों पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन ग्राम सभा प्रभारी, सरपंच-सचिव व प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।

गौरतलब हो कि प्रशासन द्वारा कराया कराए जा रहे विशेष ग्राम सभा ग्राम खाड़ापारा में ग्राम सभा प्रभारी लक्की बब्बू एक्का, पंचायत सचिव सतीश, सरपंच रामधारी सिंह व प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों की उपस्थिति में दिए गए आकड़ों के तहत बताया गया है कि प्रभावित क्षेत्र में 58 खातेदार हैं। परिवारों की संख्या 109 है, जिनका 21.710 हेक्टेयर की भूमि अधिग्रहण किया गया है तथा वन अधिकार पट्टा प्राप्त खातेदार 17 है, वहीं परिवारों की संख्या 16 है, जिनका 8.910 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण किया गया है।

 दनौलीखुर्द में ग्रामसभा प्रभारी किशन सोनवानी, सरपंच सपना सिंह, सचिव सीताराम यादव के द्वारा प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया गया कि यहां 7 खातेदार है, परिवारों की संख्या 21, जिनका 25.710 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण किया गया है।

ग्राम केवरा में ग्राम सभा प्रभारी हनुमान प्रसाद दुबे, सरपंच शिवशंकर सिंह, सचिव अरविंद कुशवाहा की उपस्थिति में प्रभावित लोगों को बताया गया कि 66 खातेदार है। परिवारों की संख्या 170 व 21.200 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित किया गया है, जबकि 18 वन अधिकार पट्टा प्राप्त खातेदार जिनकी परिवारों की संख्या 35 है, उनका 14.850 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण किया गया है। जिसकी जानकारी ग्राम सभा में प्रभावित लोगों को दी गई है।

ग्राम सभा के दौरान खाड़ापारा निवासी अम्बर कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम खाड़ापारा में 59 भूस्वामी माइंस को भूमि देने के लिए राजी हो गए हैं तथा जल्द मुआवजा देने की मांग की तथा बताया कि ग्राम सभा में बैठक के दौरान जिनकी भूमि अधिग्रहित नहीं की गई है, ऐसे लोग भी नौकरी के चाहत में विरोध कर रहे हैं।

भैयाथान एसडीएम सागर सिंह ने बताया कि तीनों पंचायतों में आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, जो सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। ग्राम सभा के दौरान कुछ लोग जिनकी भूमि माइंस ने अधिग्रहित नहीं किया है, ऐसे लोग भी नौकरी की इच्छा जता रहे थे।


अन्य पोस्ट