सूरजपुर

पुलिया का एक हिस्सा टूटा, आवाजाही प्रभावित
30-Jun-2025 6:09 PM
पुलिया का एक हिस्सा टूटा, आवाजाही प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 30 जून। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जिला मुख्यालय सूरजपुर व कोरिया के साथ ब्लॉक भैयाथान को जोडऩे वाली खुटरापारा के पास गोबरी नदी में 20 वर्ष पूर्व बनी पुलिया बीती रात क्षतिग्रस्त होकर एक हिस्सा टूट गई, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से कई गांव के ग्रामीणों को अब लम्बी दूरी तय कर जिला मुख्यालय जाना पड़ेगा।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डबरीपारा के खुटरापारा के पास गोबरी नदी में 20 वर्ष पूर्व बनी पुलिया बीती रात तेज बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त होकर एक हिस्सा टूट गया। जिसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम सागर सिंह ने तत्काल उस मार्ग में आवाजाही को बंद कराते हुए विभाग को सूचना दी है।

पुलिया का एक हिस्सा टूट जाने के कारण ग्राम डबरीपारा, गंगौटी, बासापारा, खुटरापारा, भवराही, शिवप्रसादनगर, सोनपुर सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय सूरजपुर, कोरिया व कोरिया के ग्रामीणों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि यह मार्ग सीधे एनएच 43 को जोड़ता था। जिससे जिला मुख्यालय सहित अन्य जगह आने जाने में ग्रामीणों  को सहूलियत होती थी।

इस संबंध में सेतु निगम के कार्यपालन अभियंता एन के डनसेना ने बताया कि गोबरी नदी में वर्ष 2005 में बना पुलिया का एक हिस्सा बीती रात क्षतिग्रस्त होकर टूट जाने की सूचना मिली है। नए पुल के निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।


अन्य पोस्ट