सूरजपुर
कर्मियों ने प्रतिदिन योग करने का लिया संकल्प
भटगांव, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को भटगांव क्षेत्र में मैत्री भवन जरही में क्षेत्रीय महाप्रबंधक दिलीप माधव राव बोबड़े एवं सुहानी महिला समिति की अध्यक्षा वैशाली दिलीप बोबड़े की अगुवाई एवं कंपनी मुख्यालय से आये श्रीकांत दास, महाप्रबंधक एवं बी सी सेठी, महाप्रबंधक (मा. स./ पी एफ एवं पेंशन) की विशिष्ट उपस्थिति में संपन्न हुआ।
क्षेत्र के प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक आर पी श्रीवास्तव के द्वारा आसन,योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष,उप क्षेत्रीय प्रबंधक भटगांव उप क्षेत्र, एवं कल्याणी उप क्षेत्र तथा संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य, क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी समिति महिला कर्मियों एवं बच्चों की भागीदारी इस आयोजन में रहा। इस आयोजन में क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने सभी कर्मियों को प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाया।


