सूरजपुर

चक्काजाम- पुतला दहन की भाजपाइयों ने की निंदा
20-Jun-2025 8:30 PM
चक्काजाम- पुतला दहन की भाजपाइयों ने की निंदा

विधायक की छवि धूमिल करने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 20 जून। ग्राम भेडिय़ा में अवैध अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर उपजे विवाद ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। गोविंदपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय मरावी ने प्रेस वार्ता कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पर क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि बिना किसी सूचना के पुतला दहन कर विरोध जताया गया, जो पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण और अलोकतांत्रिक है। मंडल अध्यक्ष के अनुसार, ग्राम भेडिय़ा में जिन मकानों को अतिक्रमण बताकर गिराने की बात की जा रही है, वहां के निवासी पिछले 40-50 वर्षों से रह रहे हैं। यह मामला किसी एक व्यक्ति की व्यक्तिगत रंजिश से उपजा है, जिसे मुद्दा बनाकर पूरे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को गुमराह किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी द्वारा लगातार चक्काजाम कर क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, प्रतापपुर की भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के कार्यों की सराहना करते हुए मंडल अध्यक्ष ने कहा कि वे लगातार क्षेत्र में विकास कार्य कर रही हैं, आम जनता की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान दे रही हैं। राम जानकी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी उन्होंने तेजी से कार्रवाई की है।

प्रेस वार्ता में उपस्थित मंडल पदाधिकारियों कोमल देव पांडेय (उपाध्यक्ष),अंकुर पटेल, अम्लेश्वर सिंह, पप्पू यादव, श्याम बिहारी यादव सहित अन्य नेताओं ने एक स्वर में पुतला दहन और चक्काजाम की कड़ी निंदा की। सभी ने प्रशासन से मांग की कि बिना अनुमति के किए गए चक्का जाम और पुतला दहन जैसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।


अन्य पोस्ट