सूरजपुर
प्रतापपुर, 19 जून। प्रतापपुर क्षेत्र के उभरते हुए युवा नेता नवीन जायसवाल को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग में अहम भूमिका सौंपी गई है। उन्हें मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) और कोरिया जिले का प्रभार दिया गया है। यह नियुक्ति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केशव चन्द्राकर की अनुशंसा पर की गई है।
नवीन जायसवाल की इस नियुक्ति से प्रतापपुर क्षेत्र में खुशी की लहर है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, शुभचिंतकों और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। क्षेत्रीय नेताओं का मानना है कि यह नियुक्ति प्रतापपुर के लिए गौरव की बात है और इससे संगठन को नई दिशा मिलेगी।
नवीन जायसवाल ने इस मौके पर प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा, मैं संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए पिछड़ा वर्ग के अधिकारों की रक्षा और संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करूंगा। सौंपे गए जिलों में संगठन को नई ऊर्जा देना मेरी प्राथमिकता होगी। यह नियुक्ति इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस पार्टी अपने कर्मठ और योग्य कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों के माध्यम से आगे बढ़ाने में विश्वास रखती है।


