सूरजपुर

जुआ खेलते 11 गिरफ्तार , 97 हजार नगद, स्कार्पियो, कार व बाइक जब्त
14-Jun-2025 9:45 PM
जुआ खेलते 11 गिरफ्तार , 97 हजार नगद, स्कार्पियो, कार व बाइक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 14 जून। प्रतापपुर थाना अंतर्गत नवाडीह  के जंगल में पुलिस ने 11 जुआरियों को रेड मारकर धर दबोचा है। आरोपियों के पास से 96 हजार 9 सौ रूपये बरामद की गई है। मामला जिले के थाना प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम नवाडीह के यादवपारा का है। जुआ खेलने की सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर जंगल भेजा गया था।

एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यों के विरूद्ध सजगता से लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई है। इसी बीच शनिवार की सुबह थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नवाडीह के यादवपारा में कई जुआड़ी हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हंै।

सूचना से डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर को अवगत कराने पर उन्होंने थाना प्रतापपुर की एक बड़ी पुलिस टीम गठित कर पूर्ण सावधानी के साथ भेष बदलकर मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस टीम ग्रामीणों का भेष धारण कर मौके से काफी दूर पैदल चलकर ग्राम नवाडीह यादवपारा पहुंची और दो अलग-अलग जुआ फड़ में रेड कार्रवाई कर 11 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा।

 जुआरियों के पास व जुआ फड़ से 96 हजार 9 सौ रूपये, एक स्कार्पियो, एक बैलेनो कार एवं 3 मोटर सायकल जब्त किया गया। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई कर इन 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए आरोपी अम्बिकेश जायसवाल प्रतापपुर, शिवकुमार बलरामपुर, विक्की लकड़ा केरता, चौकी खडग़वां,  रामप्रकाश पकराडीह चौकी डबरा, बलरामपुर, धर्मेन्द्र जायसवाल कर्री, बलरामपुर, मनवुअर अंसारी बलरामपुर, रामनाथ मरकाम चमनपुर,  बलरामपुर, सुनील जायसवाल कर्री, अंकित कर्री, अजय प्रताप पकडारी, चौकी डबरा जिला बलरामपुर, पंकज गुप्ता सिलौटा, थाना प्रतापपपुर को गिरफ्तार किया है।


अन्य पोस्ट