सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 27 जून। सूरजपुर जिले का जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव संपन्न हुआ, जिसमें महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जिले में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले प्रतापपुर विकासखंड के शा0उ0 मा0 वि0 श्यामनगर केे प्राचार्य प्रदीप जायसवाल को सम्मान पत्र एवं साल देकर सम्मानित किया। साथ ही श्यामनगर की उत्कृष्ट छात्रा कु0 आस्था राजवाड़े को भी प्रशस्ति पत्र एवं देकर सम्मानित किया । कु0 आस्था राजवाड़े ने कक्षा 10 वीं में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर सूरजपुर जिले के टाप टेन सूची में दूसरा स्थान और विकास खंड के टापटेन सूची में पहला स्थान बनाकर विद्यालय विकास खंड और जिले का नाम रौशन किया है।
शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामनगर का विगत 8 वषों से हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत है। इस वर्ष 2025 में भी विकास खंड एवं जिला स्तर पर श्यामनगर के विद्यार्थियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिला स्तरीय हाई स्कूल टापटेन सूची मे कुमारी आस्था रजवाड़े दूसरा स्थान और विकास खंड स्तरीय टापटेन सूची मे पहला स्थान प्राप्त किया है। हायर सेकेंडरी के विकास खंड स्तरीय टापटेन सूची मे कु0 डीगमणि दूसरा और कु0 नीलम तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष कक्षा 12 वीं के होनहार छात्र उमाशंकर का चयन अग्निवीर आर्मी 2025 के लिए हुआ है।
इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण अंचल गौरान्वित हुआ है। शा0 उ0 मा0 विद्यालय श्यामनगर शिक्षा के साथ - साथ सभी गतिविधियों हमेषा अग्रणी रहता है। प्राचार्य प्रदीप कुमार जायसवाल ने कहा कि इन होनहार विद्यार्थियों ने विद्यालय और विकास खंड को गौरवान्वित किया है। इनके बदौलत हम आज जिला स्तर पर उत्कृष्ट स्थान हासिल कर सके हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों एवं शिक्षकों ने कड़ी मेहनत से 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय का उत्कृष्ट परीक्षा फल देने के लिए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दिया।
इस उपलब्धि पर राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्यता अजय कुमार चतुर्वेदी, व्याख्यता लीलाधर नायक, अजय पटवा, विवेक एक्का, विजय भारती, श्रीमती गितांजलि जायसवाल, श्रीमती शशि पटवा, श्रीमती सुचित्रा सिंह श्रीमती अंजना कुजूर, प्रियंका साहू, सहित स्टाफ के सभी सदस्यों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।