सूरजपुर

पूर्णकालीन पदस्थापना को लेकर एटक का धरना-प्रदर्शन
20-Jun-2025 8:29 PM
पूर्णकालीन पदस्थापना को लेकर एटक का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 20 जून। आरजीके सहक्षेत्र में सीएमपीएफ डीलिंग क्लर्क की पूर्णकालीन पदस्थापना को लेकर संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के पदाधिकारियों द्वारा सहक्षेत्र की तीनों खदान के मुहाने पर सुबह 7 बजे से धरना प्रदर्शन आंदोलन किया।

आंदोलन के दौरान खान प्रबंधक के माध्यम से महाप्रबंधक विश्रामपुर क्षेत्र को ज्ञापन प्रेषित करते हुए मांग की कि आरजीके सहक्षेत्र में जल्द से जल्द पूर्णकालीन सीएमपीएफ क्लर्क की पदस्थापना किया जाए। आंदोलन के दौरान रेहर भूमिगत खदान में  अजय विश्वकर्मा, केंद्रीय महासचिव  हीरालाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष,  विनोद सिंह,  राजेश सिंह, के साथ कई प्रमुख पदाधिकारी एवं संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।

गायत्री भूमिगत खदान में क्षेत्रीय सचिव  पंकज कुमार गर्ग, क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष  व्ही सी जैन  के के सिंह का0 मनोज एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। केतकी भूमिका खदान में  सजल मित्रा क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य,  आरके द्विवेदी,  वीरेंद्र एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आन्दोलन के दौरान अजय विश्वकर्मा ने कहा कि विश्रामपुर क्षेत्र के आधे से अधिक कर्मचारी आरजीके सहक्षेत्र में कार्यरत् हैं, ऐसे में दो माह से सीएमपीएफ क्लर्क की सेवानिवृत्ति के पश्चात् अभी तक पूर्णकालीन सीएमपीएफ क्लर्क की  पदस्थापना नहीं होने की वजह से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी अपने सीएमपीएफ फंड, पेंशन एवं ग्रेच्यूटी हेतु दर-दर भटकने को मजबूर हैं। पूर्व में सेवानिवृत हुए कर्मचारी भी सेवानिवृत्ति के पश्चात् उनको प्राप्त होने वाले फंड, पेंशन एवं ग्रेच्यूटी राशि के लिए दर-दर भटकते हुए आमरण अनशन करने तक को बाध्य हैं। ऐसे में प्रबंधन का ढुलमुल रवैया कई संदेह  को जन्म देता है। कई दलाल कर्मचारियों के पास उनको देख राशि दिलाने हेतु लाखों रुपए की मांग कर रहे हैं।

कामरेड ने प्रबंधन को चेताते हुए कहा कि जल्द से जल्द पूर्णकालीन सीएमपीएफ क्लर्क की पदस्थापना की जाए अन्यथा संघ और भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य  होगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

 इसी तरह से गायत्री एवं केतकी भूमिगत खदान में भी संगठन के अन्य पदाधिकारीयों ने भी आरजीके प्रबंधन की आलोचना करते हुए तत्काल सीएमपीएफ क्लर्क की पूर्णकालिक पदस्थापना की मांग की।


अन्य पोस्ट