सूरजपुर

जमीन विवाद: ग्रामीणों के साथ दबंगों ने की मारपीट
14-Jun-2025 9:42 PM
जमीन विवाद: ग्रामीणों के साथ दबंगों ने की मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 14 जून। सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड के ग्राम आमाटोली में भूमि विवाद को लेकर ग्रामीणों के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार गांव के ही जवाहर कुशवाहा के साथ पीडि़त पक्ष का लंबे समय से भूमि संबंधी विवाद चला आ रहा है। इसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है, इसीलिए जवाहर कुशवाहा पीडि़त परिवार के साथ आपसी रंजिश रखता है।

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह 7.30 बजे जवाहर सैकड़ों की संख्या में दूसरे गांव के ग्रामीणों को लेकर जमीन पर जुताई करने आ गया। पीडि़त परिवार द्वारा मना किए जाने पर आक्रोशित होकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर परिवार की दो महिलाओं समेत उसके भाई के साथ मारपीट की।

पीडि़त महिला प्रमिला दास, हसीना दास व विनय शंकर ने बताया कि दबंगों के द्वारा परिवार को  गालियां भी दी गई, और मोबाइल भी लूट लिया गया है। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों की मौजूदगी में जवाहर कुशवाहा द्वारा किए गए मारपीट से पीडि़त परिवार दहशत में है।

 

पीडि़त परिवार के द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है, परंतु पीडि़त परिवार का आरोप है कि थाने में घटनाक्रम को छुपा कर आधे अधूरे तौर पर एफआईआर किया गया है।

बहरहाल, पीडि़त परिवार पुलिस के उपेक्षा पूर्ण रवैये से हताश नजर आ रहा है, उनका कहना है कि कानून के रखवाले ही यदि उपेक्षा पूर्ण बर्ताव करेंगे तो हम कहां जाएंगे।


अन्य पोस्ट