भाजपा नेता उज्जवल दीपक का सीएम को ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। भाजपा प्रवक्ता उज्जवल दीपक ने प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल में तमाम भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल की पुत्री का सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य)-परीक्षा 2019 में चयन हुआ था, इसकी भी जांच कराने का आग्रह किया है।
दीपक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के अनुसार पीएससी धांधली की सीबीआई जांच चालू होने के बाद कई घोटालेबाजों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री का ह्रदय से आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में राज्य के युवाओं को पीएससी-व्यापमं के अधिकारियों द्वारा संगठित अपराध स्तर की कार्यप्रणाली के माध्यम से धोखा दिया गया है और सभी तथ्य यह संकेत दे रहे हैं कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया में अधिकारियों, राजनेताओं के बच्चों के चयन के लिए धांधली की गई है।
उन्होंने मांग की है कि-
0 राज्य में साल 2018 से 2023 तक समस्त परीक्षाओं एवं सरकारी भर्तियों की सीबीआई जांच हो।
0 पीएससी 2021-2022 के परिणाम रद्द हों. समस्त नियुक्तियां रद्द की जाएँ।
0 सीजीपीएससी के तात्कालीन अध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक, भ्रष्टाचार से चयनित अधिकारियों का नार्को परीक्षण।
0 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पुत्री का सहायक प्राध्यापक - वाणिज्य (उ.शि.वि) परीक्षा 2019 में चयन की जांच।
अभी जो सीबीआई जांच चल रही है, उसका दायरा बढाकर सभी परीक्षाओं और भर्तियों को इस जांच में शामिल किया जा सकता है। साल 2024 में आयोजित पीएससी परीक्षा की पारदर्शिता से युवा अभ्यर्थी आशान्वित हैं और आपके सुशासन से उनमें हर्ष व्याप्त हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। तिल्दा नेवरा के में बीती रात तीन लडक़ों ने मिलकर एक युवक की पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग समेत तीन को हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान बिलासपुर के कोटा निवासी शिव राजपूत 36 वर्ष के रूप में की गई। मृत युवक तिल्दा के बाल गंगाधर वार्ड में एक महिला के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद से मृतक तिल्दा में ही रह रहा था। बीती रात सोमवार (13 जनवरी) को शराब पीने के दौरान कुछ लडक़ों के साथ विवाद हो गया। आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गये।
युवती की लाश मिली
इधर राजधानी के कमल विहार में एक 20-22 वर्षीय युवती की लाश मिली है। सेक्टर 1 के सूनसान झाडिय़ों से भरे प्लाट में लाश कंबल में लिपटी पड़ी हुई थी। आसपास कुत्ते झूमकर भौंक रहे थे। यह देख वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने वहां जाकर देखा और 112 को कॉल कर सूचना दी । इस पर टिकरापारा पुलिस, एफएसएल की टीम पहुंची। पुलिस के मुताबिक लाश 24घंटे पुरानी है। शरीर पर बाहरी चोट का कोई निशान नहीं मिला है।प्रारंभिक आशंका यह जताई है कि जान कहीं और लेने के बाद लाश यहां छोड़ दिया गया। मृतका की पहचान के लिए पुलिस टिकरापारा, मुजगहन थाना इलाकों में लापता लड़कियों के मामलों की तस्दीक कर रही है।पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के लिए भेज दिया है।
चचेरे भाई ने किया रेप
अभनपुर में एक युवक ने 9 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक चचेरे भाई ने अपनी ही 9 साल की नाबालिग बहन को हवस का शिकार बना लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने नाबालिग को बहाने से अपने घर पर बुलाया, जिसके बाद उसके साथ रेप किया। बालिका ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
रायपुर, 14 जनवरी। भाजपा ने पंचायत चुनावों के लिए प्रदेश समिति के संयोजक सौरभ सिंह बनाए गए हैं। समिति में भरत लाल वर्मा, जगन्नाथ पाणिग्राही, राजा पांडेय, अखिलेश सोनी, नीलकण्ठ टेकाम, निरंजन सिन्हा, ललित चन्द्राकर, श्रीमती शालिनी राजपूत, आशाराम नेताम, श्रीमती अलका चन्द्राकर, सतीश लाटिया, रामकुमार भट्ट, दीपक म्हस्के, डॉ. किरण बघेल, वैभव बैस, अनुराग अग्रवाल, सुनील पिल्लई, आकाश विग को समिति का सदस्य बनाया गया है।
रायपुर, 14 जनवरी। ‘मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना’ के तहत आदर्श शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास, रविवि परिसर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू ) के चिकित्सकों ने 125 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के दौरान कुछ छात्रों में तनाव और अवसाद के लक्षण पाए गए। उदाहरण के तौर पर, एक छात्र (नाम गोपनीय रखा गया है) को काउंसलिंग के दौरान डिप्रेशन और लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से ग्रसित पाया गया। एमएमयू स्टाफ ने उनकी स्थिति की जानकारी छात्रावास अधीक्षक को दी और उन्हें उचित उपचार के लिए सलाह दी। डॉक्टरों ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए प्रभावित छात्रों के साथ 30-40 मिनट का व्यक्तिगत काउंसलिंग सत्र आयोजित किया।
क्यूआर कोड से भी देख सकेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का विमोचन किया। कैलेंडर के कवर पेज में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की फोटो के साथ च्सुशासन से समृद्धि की ओरज् के मूलमंत्र को दर्शाया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के वार्षिक कैलेंडर में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ वासियों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को दिखाया गया है। विमोचन के अवसर पर कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम और लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि च्सुशासन से समृद्धिज् के मूलमंत्र पर आधारित यह कैलेंडर हमारे शासन की प्राथमिकताओं और उपलब्धियों का प्रतीक है। इसमें हमने राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाहित किया है, जो छत्तीसगढ़ को समृद्धि और विकास के नए आयामों तक ले जाएंगी। उन्होंने मकर संक्रांति के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह साल हमारे प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली का स्वर्णिम वर्ष होगा।
क्यूआर कोड के नए फीचर्स ने कैलेंडर को बनाया खास
रजत जयंती वर्ष 2025 के कैलेंडर में कुछ नए फीचर्स को समाहित किया गया है जिसने इसे और आकर्षक बना दिया है। कैलेंडर के प्रत्येक माह में एक क्यूआर कोड दिया गया है, जिसमें उस माह के विशेष अवसरों पर आधारित मुख्यमंत्री के वीडियो संदेश को सुना जा सकता है। इसी के साथ ही नए संदेश और शासन की उपलब्धियों की जानकारी निरंतर मिलती रहेगी। कैलेंडर के प्रत्येक माह के लिए उस महीने का क्यू आर कोड ही एक्टिव रहेगा। इसके साथ ही कैलेंडर के प्रत्येक पेज में छत्तीसगढ़ से जुड़े प्रमुख तथ्य के बारे में भी बताया गया है।
शासकीय कैलेंडर के जनवरी माह में छत्तीसगढ़ सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना के माध्यम से अयोध्या और काशी की नि:शुल्क यात्रा कर लौटे श्रद्धालुओं की तस्वीर दिखाई गई है। इस योजना से बड़ी संख्या में प्रदेश के लोगों को प्रभु श्री राम के दर्शन का लाभ मिल रहा है।
इसी तरह फरवरी माह में राजिम कुंभ कल्प के वैभव की तस्वीर को साझा किया गया है। वहीं मार्च माह में 70 लाख माताओं-बहनों की खुशियों को
दर्शाती तस्वीर है, जिनके जीवन में महतारी वंदन योजना से बड़ा बदलाव आया है। कैलेण्डर के अप्रैल माह में वनांचल में रहने वाले लोगों के जीवन में तेंदूपत्ता संग्रहण से आए बदलाव की तस्वीर है। शासन ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए पारिश्रमिक दर को 4 हजार रुपए से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपए कर दिया है।
मई माह में श्रमिकों के सम्मान में चलाई जा रही वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना की तस्वीर है। इस योजना के माध्यम से श्रमिकों के लिए 5 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जून के महीने में स्कूली बच्चों की तस्वीर साझा की गई है। साथ ही छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किए जाने और 18 स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई कराए जाने का भी उल्लेख किया गया है।
इसी तरह जुलाई के महीने में किसानों की समृद्धि के लिए संचालित कृषक उन्नति योजना के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के किसान की खुशहाली की तस्वीर को प्रदर्शित किया गया है। अगस्त माह में देश की सुरक्षा में तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीर दिखाई गई है। सितंबर माह में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्के घर का सपना पूरा हो रहे खुशहाल हितग्राहियों की तस्वीर है। इन दोनों ही योजनाओं से विशेष पिछड़ी जनजातियों और गरीब परिवारों को आवास मुहैया हो रहा है। अक्टूबर माह में बस्तर संभाग की खुशहाली और बदलती हुई तस्वीर को साझा किया गया है। बस्तर ओलंपिक की इस तस्वीर में तीरंदाजी में हाथ आजमाते युवा अपने सुरक्षित भविष्य का सपना गढ़ रहे हैं। इसी तरह नवंबर माह में धान खरीदी महापर्व के गौरव को दिखाया गया है। वही दिसंबर माह में शासन की नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से दूरस्थ आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास और क्षेत्र में शांति स्थापना के संकल्प को प्रदर्शित किया गया है।
रायपुर, 14 जनवरी। मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी की भी परम्परा है। मंगलवार को पतंगबाजी के शौकिनों की दूकानोंमें लंबी कतार रही। राजधानी के सद्दाणी चौक स्थित दुकान में लगी भीड़ से इलाके में ट्रैफिक जाम रहा।
रायपुर, 14 जनवरी। मोमिनपारा में गौकशी और उसके मांस बिक्री के मामले में आजाद चौक पुलिस ने एक और आरोपी गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 02 महिलाओं सहित 9 आरोपियों को जेल भेजा गया है। इनसे हुई पूछताछ पर आज शाहिद खान 42 आरडीए कॉलोनी टिकरापारा को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ कर रही है ।
इससे पहले पिछले सप्ताह पुलिस ने समीर मण्डल खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर उर्फ हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर. मोह. ईरशाद कुरैशी बिलकिस बानो, एरम जेहरा को गिरफ्तार कर चुकी है। इन सभी पर धारा 299, 325 बी.एन.एस. तथा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 6, 10 के तहत अपराध दर्ज किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। 450 करोड़ के कोल लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग घोटाले में सोमवार को विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें समीर विश्नोई, चंद्रप्रकाश, एसएस नाग समेत अन्य आरोपी पेश किए गए । वहीं रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, रजनीकांत तिवारी भिन्न भिन्न कारणों से पेश नहीं हुए। अब इस मामले की सुनवाई 25 मार्च को होगी। सभी को जेल भेज दिया गया ।
शराब घोटाला- सुनवाई 25 तक बढ़ी: शराब घोटाले के मामले में भी सुनवाई हुई। पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा कोर्ट में पेश हुए। इससे संबंधित केस ईडी और एसीबी दोनों में चल रहे हैं। अब इनकी सुनवाई 25 जनवरी और 1 फरवरी को होगी। कोर्ट में इस घोटाले सभी डिस्टलरियों को भी जांच के दायरे में लाकर पार्टी बनाने के आवेदन पर भी सुनवाई हुई। आज सुनवाई के दौरान टूटेजा के परिजन भी उनसे मिलने कोर्ट परिसर पहुंचे । वहीं अनवर ढेबर व अन्य ने आवेदन पेश किया था।
रायपुर, 14 जनवरी। निगम का अमला इन दिनों दुकानों के बाहर निकले साइन बोर्ड पर कार्रवाई कर रहा है। लेकिन उसे राजधानी के मोवा मुख्य सडक़ के डिवाइडर पर खडे किए भाजपा नेताओं के होर्डिंग नजर नहीं आ रहे। जो आरपार की पारदर्शिता में बाधक होने के साथ राह चलते लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बने हुए हैं। तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। तेलीबांधा पुलिस ने दो दिन बाद अविनाश बिल्डकॉन के एलिगेंस प्रोजेक्ट में दो मजदूरों की मौत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें प्रोजेक्ट मैनेजर अजय गौतम, ठेकेदार निशांत साहू, इंजीनियर वेद प्रकाश एवं अन्य के विरूद्ध धारा 125(ए), 106(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बिल्डकॉन के डायरेक्टर की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।
11 जनवरी को थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी. रोड के विशाल नगर स्थित अविनाश एलीगेंस में निर्माणाधीन मकान के 07वां तल के सीलिंग/छत में बाहर के डिजाईन के स्लैब ढ़लाई के कार्य में 10 मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान स्ट्रैकचर का स्लैब भरभरा कर नीचे गिर गया। जिसमें 08 मजदूर नीचे गिर गये। नीचे गिरकर मलबे में दबने से 02 मजदूर रहमत बेग एवं रामदास पण्डो की मृत्यु हो गयई।
रायपुर, 14 जनवरी। इधर इन चुनावों में टिकट वितरण को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप और पीसीसी चीफ दीपक बैज आमने सामने हुए। कश्यप ने कहा कि कांग्रेस में टिकट को लेकर कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। वहां गिने चुने ही कार्यकर्ता बचे हैं। इसलिए पीसीसी अध्यक्ष को ही सीधे टिकट घोषित कर देना चाहिए। इस पर बैज मे कहा कि कांग्रेस में टिकट के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। कांग्रेस भाजपा नहीं है,जहां सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पर्ची से तय होते हैं ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। रायपुर नगर निगम क्षेत्र के कांग्रेस जनों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस भवन में लिया। उन्होंने कहा कि रायपुर में फिर से एक बार कांग्रेस का महापौर बनाना है। शहर के सभी 70 वार्डों में दमदारी से एकजुटता से चुनाव लडऩा है। पार्टी के प्रति निष्ठावान को मौका मिलेगा। सभी जनता के बीच जाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाये। उन्होंने सभी वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने वार्डों में तुरंत बैठकें आयोजित करें।
बैज ने कहा कि भाजपा की साय सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में जनता को निराश किया है। विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने जनता से जो वादा किया था, एक साल में उसको पूरा नहीं किया है। न 500 रू. सिलेंडर देने का वादा पूरा किया भाजपा राज में बिजली के दाम बढ़ गये है। सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है, जनता भाजपा के खिलाफ निकाय चुनावों में मतदान करेगी।
दूसरी ओर पार्टी ने पार्षद, और महापौर के दावेदारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही चुनाव के लिए पर्यवेक्षक और प्रभारी निनयुक्त कर दिए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। आकाशवाणी मंदिर के पास नगर उत्कल बस्ती में सुबह एक व्यक्ति दशरथ सोना अपने उपर मिट्टी तेल छिडक़ कर अपने आप को जलाने अपमे घर के उपर चढ़ गया। और उसकी पत्नी भी मिट्टी तेल छिडक़र घर के अंदर छिपी रही।
पुलिस के घंटो की मशक्कत समझाइश के बाद नीचे उतारने में सफल रहा। दशरथ सोना का कहना है कि नवीन टांडी नामक व्यक्ति उसे घर खाली करने को परेशान कर रहा। इसका कहना है कि यह घर मेरा है और टैक्स भी मेरे नाम से ही पटता रहा है। मौके पर एसडीएम, और पुलिस अधिकारी पहुंचकर विवाद को सुलझाने में जुटे रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। सूने मकान दुकान मे चोरी करने वाले बीएमवाई कुम्हारी के तीन चोरों को आमानाका पुलिस ने गिरफ्तार किया । इन लोगों चंदनडीह ग्राम की दुकान में सेंधमारी करते समय गिरफ्तार किया । इनसे तीन चोरियों का माल जप्त किए गए ।
तीनो चोरी की मोटर सायकल मे फर्जी नबंर लगाकर चोरी करने निकलते थे। 11 जनवरी की रात करीबन 1.30 बजे आमानाका के चंदनडीह रोड पर स्थ्ति जय गुरूदेव किराना दुकान का ताला को तोडकर दुकान के अन्दर प्रवेश कर चोरी कर रहे थे। दुकान के पास रहने वालों तत्काल सूचना दी।
किराना दुकान में कोई व्यक्ति घुसे हुये है। आमानाका पेट्रोलिंग एंव डायल 112 के स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर तीन चोरो का पकडा गया। इन लोगों ने अपना नाम ओम प्रकाश साहू , रमेश साहू , जागेश्वर साहू सभी निवासी ग्राम उरला कुम्हारी रहने वाले बताए। इनके विरूद्ध लकीश कुमार खत्री की रिपेार्ट पर अपराध दर्ज किया गया। पूछताछ में तीनों ने पाटन एंव कुम्हारी क्षेत्रार्न्तगत अन्य जगह भी चोरी करना स्वीकार किया। थाना रानीतराई इलाके से एक मोटर सायकल चोरी किया और उसका नबंर बदल कर चोरी करने जाते।
कुम्हारी बाजार चौक के पास स्थित सुने मकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया । इनसे इन सभी चोरियों का माल मोटर सायकल टीवी ,आईपेड, व चांदी सोने के गहने, प्रिंटर कुल 5 लाख रूपये जप्त किए गए है। आमानाका पुलिस ने धारा 331(4), 305, 62, 3(5) मे गिरफ्तार कर पुछताछ पर अन्य जिले से चोरी गये मशरूका को जप्त कर तीनों को न्?यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। इंस्टाग्राम और वॉटसअप के माध्यम से फ्री ट्रेडिंग अकाउंट शेयर मार्केट में डबल प्रॉफिट होने का झंासा देकर दो लोगों से 15. 77 लाख की धोखाधड़ी हो गई। पुलिस ने 318(4)का मामला दर्ज किया सुंदर नगर आदर्श चौक निवासी अनुजा दुबे ने डीडीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जुन 2024 में उसके मोबाइल पर इंस्टाग्राम पर फ्री शेयर ट्रेडिंग का विज्ञापन आया था। जिसे ओपन करने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने उसे ग्रुप में जोड़ा। जिसके बाद अज्ञात ने मेसेज कर फ्री ट्रेडिंग का झांसा देकर अज्ञात मोबाइल 7755943262 नम्बर धारक विवोसन कैपिटल ईलाट में दिशा वाडलीया के नाम से फोन कर ग्रुप में जोडक़र खाता में 19998 रूपये , 49999 रूपए का प्रॉफिट दिखा कर बैक अनुजा के बैंक खाता से 4.30 लाख रूपए को धोखे से निकाल लिए। इधर टिकरापारा इलाके में इसकी जानकारी लेने फोन करने पर फोन बंद आने लगा। तब अनुजा ने धोखाधड़ी होने के शक में डीडीनगर थाना जाकर अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कराई है। इधर सिंचाई कालोनी लालपुर निवासी किशन प्रसाद धीवर के साथ अॅान लाईन शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कराकर मुनाफ कमाने का झांसा देकर 11.77 लाख की धोखाधड़ी हो गई। अज्ञात आरोपी ने किशन को शेयर ट्रेडिंग करने पर 15 से 20 प्रतिशत प्राफिट मिलने की बात कर आदित्य बिरला ग्रुप केपिटल इन्वेस्टमेंट के नाम से वाट्सएप में जोड़ा फिर कुछ दिन प्रॅाफिट होना बताकर झांसे में लेकर ज्यादा पैसा लगाने का प्रलोभन देकर इनवेस्ट कराया प्रॉफिट बढऩे पर 11,77,000 नहीं दिए। पुलसि ने 318-4 का प्रकरण दर्ज किया है बताए गए मोबाइल नम्बर और एप के माध्यम से अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
रायपुर, 14 जनवरी। राजधानी से लगे अभनपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इसमें एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरा घायल हुआ है। पुलिस के अनुसार कल्पतरू प्लांट के पास अज्ञात वाहन ने देर रात ईवी स्कूटी ओला को ठोकर मार दी। जिसमें सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, युवक का शरीर कई टुकड़ों में बट गया, वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है। मृतक की पहचान शुभम जांगड़े पिता संतोष जांगड़े उम्र 23 वर्ष निवासी बोरिया खुर्द के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का नाम रुद्रा प्रताप मारकंडे पिता बद्री मारकंडे उम्र 22 वर्ष निवासी सिवनी रायपुर के रूप में हुई है।अभनपुर थाना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। राजधानी और आसपास बीते 24 घंटे में गाली गलौज मारपीट और बॉटल डंडे से हमले की आठ से अधिक घटनाएं दर्ज की गई।
देवेन्द्र नगर के त्रिमूर्ति नगर में सोमवार दोपहर दो गुटों में मारपीट हुई। इलाके के फोकटपारा निवासी युवक सौरव डोंगरी (20)अपनी एक्टिवा से जा रहा था । हां जय अंकित सोनी ने उसके साथ पुराने विवाद पर से सौरव को रास्ता रोककर गाली गलौज कर बियर बॉटल से मारकर चोट पहुंचाया। इस पर जय सोनी की पत्नी प्रमिला सोनी ने सौरव व साथियों पर गाली गलौज डंडे से हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
टिकरापारा के देवपुरी भाठागांव में जमीन मकान के विवाद में दिनेश त्रिपाठी ने जयंत नायक के साथ गाली गलौज करते हुए घर में तोडफ़ोड़ की। धरसींवा के चरौदा में प्रमोद निर्मलकर ने शुभम वर्मा व साथियों पर बिना कारण गाली गलौज कर रहे थे, इन्हे मना करने पर मारपीट की। धरसींवा के वार्ड 1 निवासी अरूण वर्मा,प्रशांत वर्मा ने पुरानी रंजिश पर मो वाहिद से गाली गलौज कर मारपीट की ।
खरोरा के ग्राम बुडेरा में पैसे के लेनदेन विवाद में झलेंद्र बंजारे ने कलिराय धीवर के साथ मारपीट की । ग्राम कनकी में नशे में धुत्त छोटे भाई गगन वर्मा ने अपने बड़े भाई पीयूष वर्मा के साथ मारपीट की ।तो सड्डू शराब दुकान में शराब खरीदने को लेकर अग्यात लोगों ने राधेलाल ढीवर के साथ मारपीट की । ग्राम चटौद में परमेश्वर ध्रुव अपने पिता जैतराम ध्रुव के साथ मारपीट कर रहा था। बहू ने मना किया तो गाली गलौज कर घायल किया। पुलिस ने सभी मामलों में धारा 296,115-2,351-2,324,3-5 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
कांग्रेस में हलचल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी। रायपुर नगर निगम के मेयर, और पार्षद टिकट के दावेदार वार्डों में सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में पूर्व मेयर एजाज ढेबर के तरफ से सभापति प्रमोद दुबे के वार्ड में नववर्ष के उपलक्ष्य में बांटे जा रहे मिठाइयों, और दवाई कीट की काफी चर्चा है।
ढेबर को भगवतीचरण शुक्ल वार्ड से टिकट का दावेदार माना जा रहा है। इस वार्ड से सभापति प्रमोद दुबे पार्षद थे। प्रमोद दुबे के वार्ड चुनाव लडऩे की संभावना कम बताई जा रही है। इन सबके बीच ढेबर की तरफ से भगवतीचरण शुक्ल वार्ड के घरों में नववर्ष की शुभकामना संदेश और मिठाई व दवाई कीट दिए गए हैं। इसकी वहां काफी चर्चा हो रही है।
ढेबर मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से पार्षद हैं और यह वार्ड महिला आरक्षित हो गया है। ऐसी स्थिति में उन्हें चुनाव लडऩे के लिए दूसरे वार्ड जा सकते हैं।
रायपुर, 13 जनवरी। लिली चौक पुरानी बस्ती में सडक़ किनारे किया गया पेवर ब्लॉक बिछाने का यह कार्य, निगम के गुणवत्ता पूर्ण कार्य के दावे, निर्देशों की पोल खोल रहा है। लाखों रूपए का ठेका लेकर ठेकेदार ने जगह जगह बिना पेवर ब्लॉक बिछाए रेत, गिट्टी, घरों के सामने छोड़ गया है। सरकारी निर्माण करने वाले ठेकेदारों को मोवा ओवर ब्रिज में की गई कार्रवाई का भी भय नहीं रह गया है। जहां डामरीकरण ने की गई चोरी के बाद दोबारा बनाना पड़ रहा है।भय इसलिए नहीं कि निगम ने कभी भी किसी ठेकेदार को दोबारा बनाने नहीं कहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव के प्रथम दिन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की संघर्ष गाथा पर आधारित नाटक ‘मैं अयोध्या हूं’ का मंचन किया गया। इस जीवंत प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इसके साथ ही आकर्षक लेजर शो के माध्यम से पिछले एक दशक में भारत की विकास यात्रा की झांकी प्रस्तुत की गई।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2024-25 के प्रथम दिन आयोजित संगीतमय नाट्य प्रस्तुति ‘मैं अयोध्या हूं’ ने दर्शकों को अयोध्या नगरी की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महिमा से अवगत कराया। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण और रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा तक की गौरवशाली गाथा को इस कार्यक्रम में जीवंत किया गया। मुंबई से आए प्रसिद्ध कलाकार प्रदीप गुप्ता और उनकी टीम ने नाट्य मंचन प्रस्तुत किया। इस भव्य प्रस्तुति में इसे सतयुग से लेकर कलयुग तक की यात्रा के रूप में प्रस्तुत किया गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। संगीतमय संवाद, मनमोहक नृत्य और उत्कृष्ट अभिनय ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया।
युवाओं ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा
छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा भी युवाओं ने बिखेरी। सुप्रसिद्ध लोकगायिका सुश्री आरु साहू ने सुमधुर छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा कार्यक्रम में गौरा-गौरी, राउत नाचा, पंथी गीत नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। युवा कलाकारों ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत बाबा गुरू घासी दास जी के संदेशों पर आधारित पंथी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। दर्शकों ने सुश्री आरू साहू के द्वारा प्रस्तुत ददरिया को सराहा। युवा महोत्सव में युवाओं के लिए कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता पाठ के आयोजन के साथ ही विज्ञान मेला का भी आयोजन किया गया। युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी के साथ ही युवाओं के लिए क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा हस्तशिल्प, टैक्सटाइल और कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
महोत्सव में आज दूसरे दिन 13 जनवरी को ‘सुपर 30 फेम’ श्री आनंद कुमार के साथ युवाओं का संवाद होगा। साथ ही ‘ऐसा जादू है मेरे बस्तर में’ फेम दायरा बैंड की प्रस्तुति होगी।
रायपुर, 13 जनवरी। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट लगाने एवं कार सवार को शीटबेल्ट लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय प्रमुख निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों के भी समय पर निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी विभागों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और उपस्थिति की जांच की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि अब समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि कलेक्ट्रेट में पहुंचने वाले सभी आमजनों के साथ अधिकारी एवं कर्मचारी सहज व्यवहार रखें और कार्यालयों की साफ-सफाई भी रख्ी जाएं। कलेक्टर ने कहा कि महिला एवं पुरूष टॉयलेट की सफाई समय-समय पर की जाएं।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को शाम 5:15 बजे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की जाएगी। अनुपस्थित मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही प्रत्येक कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम की पट्टिकाएं होना अनिवार्य है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचकर आमजनों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप भी उपस्थित थे।
रायपुर, 13 जनवरी। पीसीसी चीफ दीपक बैज कल, दो दिन के दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। बैज आज गृहग्राम से रायपुर लौट आए हैं। दिल्ली में वे राष्ट्रीय नेताओं से मिलकर पीसीसी और जिला ब्लाक में होने वाली नियुक्तियों पर मुहर लगवाने का प्रयास करेंगे। बैज गुरूवार देर शाम रायपुर लौटेंगे। प्रदेश के और भी वरिष्ठ नेता भी दिल्ली जाने की खबर है। जहां वे कोटला रोड में एआईसीसी ये नए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
रायपुर, 13 जनवरी। सेवा समिति और सामाजिक कल्याण संस्था छत्तीसगढ़ ने रविवार रात को जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरित किया । फाफाडीह रोड, कचहरी चौक, पंडरी बस स्टैंड, राठौर चौक, रेलवे स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन एरिया में खुले आसमान तले ठिठूर रहे जरूरत मंद लोगों को कम्बल दिए गए। यह सेवा, समिति के सी नागेश्वर राव, एम गणेश, सी श्रीलक्ष्मी,भीमराव चिछुला, रवि भट, विनय, बी अनीता राव, बी एस नटराज, के माणिक्यम, के विनय, और अन्य सदस्य संदीप वर्मा, के शिव प्रसाद, बी अनीता राव, नटराज,गौतम साहू, बी एच शेखर, जी वी नारायणा ने सहयोग किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सोमवार को जोन 3 क्षेत्र के बालाजी उद्यान, शंकर नगर उद्यान, आनंद नगर उद्यान, पंडरी तराई तालाब के साथ विभिन्न शौचालयों की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया। उनके साथ जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन कुमार ताण्डी एवं कर्मचारी साथ रहे।आयुक्त ने सभी शौचालयों में क्यूआरकोड लगाने, पेमेंट मशीन लगाने सहित निरन्तर स्वच्छता व्यवस्था चुस्त - दुरुस्त बनाये रखने, तालाब को स्वच्छ बनाने, उद्यानों को अधिकाधिक जनपयोगी बनाकर वहाँ आमजनों को मनोरंजन, स्वास्थ्यवर्धक वातावरण, सुन्दर परिवेश देने हरसम्भव कार्य करवाने के निर्देश दिए।
निगम उद्यानों में पेंटिंग और रंग - रोगन के साथ ओपन जिम के उपकरणों में आवश्यक सुधार ,बच्चों के लिए झूलों में सुधार करवाकर पेंटिंग करा रहा है।
रायपुर, 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति एवं विप्र शक्ति महिला मंडल द्वारा 15 जनवरी को विप्र भवन में सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज द्वारा लगातार 28 वें वर्ष वैदिक रीति और मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा 15 जनवरी को सुबह 7 से वैदिक रीति से प्रारंभ जनेऊ संस्कार में छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के लगभग 50 से अधिक बटुकों का उपनयन संस्कार किया जाएगा।