रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जनवरी। संसद के बजट सत्र की घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा की बजट बैठकों की हलचल बढ़ गई है। संसदीय कार्य विभाग ने बजट सत्र की अवधि और तिथियां तय करने का प्रस्ताव मंत्री केदार कश्यप को भेज दिया है। सूत्रों ने बताया कि कश्यप के दिल्ली और संसदीय कार्य विभाग के सचिव प्रसन्ना के अवकाश से लौटने पर तय हो जाएगा।
संसदीय कार्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि सत्र फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह से आहूत किया जा सकता है। स्पीकर रमन सिंह ने यह सत्र 20 से अधिक बैठकों का रखने की इच्छा जताई है। इसी दौरान होली का अवकाश भी रहेगा।
इस तरह से सत्र 16 फरवरी या 23 फरवरी से आहूत किए जाने की स्थिति में अधिसूचना अगले सप्ताहांत जारी की जा सकती है। साय सरकार का तीसरा बजट मार्च के पहले सप्ताह में पेश किया जाने की तैयारी है। सत्रावधि तय होने के बाद बजट तिथि भी तय कर दी जाएगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बजट शनिवार को पेश किए जाने की चर्चा है।
बजट सत्र के दौरान मार्च के अंतिम दिनों में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव भी कराए जाएंगे। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, केटीएस तुलसी का कार्यकाल 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियो ने बताया कि उन्होंने ने विधानसभा सचिवालय से निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी के नाम तथा मतदान स्थल की जानकारी मांगी है। रिक्त हो रहे दो सीटों में से एक भाजपा एक कांग्रेस के खाते में जाएगी। यह चुनाव, नए विधानसभा भवन में होने वाले पहले चुनाव होंगे।


