रायपुर

फ्लावर शो कल से
08-Jan-2026 5:38 PM
फ्लावर शो कल से

रायपुर, 8 जनवरी। कल शुक्रवार से 11 जनवरी तक शहर  के गांधी उद्यान में तीन दिनों का फ्लावर शो  आयोजित किया  है। इस वर्ष फ्लावर फूलों के साथ-साथ नए विधानसभा का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहेगा। आयोजन समिति की ओर से प्रकृति की ओर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहन वल्यानी ने बताया कि फ्लावर शो अन्य वर्षो की अपेक्षा ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहेगा। उन्होंने आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में फ्लावर शो आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है।


अन्य पोस्ट